Tehri Garhwal

टिहरी : दो नाबालिग किशोरियों को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, गुमशुदगी से सुरक्षित वापसी तक जानिए कैसे पुलिस ने किया कमाल

टिहरी : दो नाबालिग किशोरियों को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, गुमशुदगी से सुरक्षित वापसी तक जानिए कैसे पुलिस ने किया कमाल

टिहरी, मुनि की रेती पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गुमशुदा दो नाबालिग किशोरियों को केवल 24 घंटे के भीतर हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस की तत्परता की व्यापक सराहना हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई को रमा (काल्पनिक नाम), निवासी ढालवाला, थाना मुनि की रेती, ने अपनी 17 वर्षीय छोटी बहन डॉली (काल्पनिक नाम) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों के अनुसार, डॉली दिनांक 07 जुलाई की सुबह 11 बजे अपनी सहेली नेहा (काल्पनिक), निवासी गंगानगर, ऋषिकेश के जन्मदिन में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

Advertisement...

परिजनों द्वारा लगातार तलाश करने के बावजूद जब कोई सूचना नहीं मिली, तो थाना मुनि की रेती में मुकदमा अपराध संख्या 63/25 धारा 137(2) BNS के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

तकनीकी निगरानी से मिली सफलता

पुलिस टीम ने संभावित अपहर्ता के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करते हुए, रोशनाबाद, थाना सिडकुल क्षेत्र, हरिद्वार से दोनों किशोरियों को सकुशल बरामद किया। पूछताछ के दौरान गुमशुदा किशोरी ने धारा 180 BNS के तहत दिए गए बयान में किसी प्रकार की अनहोनी या आपराधिक घटना से इनकार किया।

पूर्व से दर्ज थी दूसरी किशोरी की गुमशुदगी

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि दूसरी किशोरी की गुमशुदगी कोतवाली ऋषिकेश में पहले ही गुमशुदगी क्रमांक 65/2025 के रूप में दर्ज थी। मामले की जानकारी संबंधित विवेचक को दे दी गई है।

न्यायालय में होगी पेशी, आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस द्वारा बरामद किशोरी को कल धारा 183 BNS के तहत बयान हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। मुकदमे में अग्रिम कार्रवाई न्यायालय के आदेशों के अनुसार की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button