टिहरी : पुलिस ने अपहृत बालक को सकुशल किया बरामद, जानिए क्या है मामला
टिहरी : पुलिस ने अपहृत बालक को सकुशल किया बरामद, जानिए क्या है मामला
टिहरी पुलिस ने अपहृत बालक को यहां से सकुशल बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
दिनांकः-19.02.2024 को मनीष चौधरी पुत्र दीवान सिंह हाल–महादेव सर्विस सेन्टर पैट्रोल पम्प देवप्रयाग द्वारा थाने में आकर तहरीर दी कि मेरा साला रवि कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी गोविन्दपुरम पैट्रोलपम्प देवप्रयाग उम्र-18 वर्ष को पेट्रोलपम्प देवप्रयाग से एक आर्टिगा कार से समय करीब 06.30 बजे सांय सौरभ चौहान व अन्य सात व्यक्तियों द्वारा मेरे साले को जबरन उठाकर गाडी में बैठाकर ऋषिकेश की तरफ अज्ञात स्थल हेतु लेकर गये है।
उक्त सूचना पर उच्च अधिकारीगणों के दिशा निर्देशन में देवप्रयाग पुलिस ने एसओजी की मदद लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त आर्टिका कार की तलाश करते हुए वाहन को रानीपोखरी में रुकवाया।
देवप्रयाग पुलिस टीम ने रात्रि में ही रवाना होकर आरोपीगण को कार व अपहृत रवि को देवप्रयाग वापस लेकर आए।
वाहन चालक सौरभ सहित सात अन्य के विरुद्ध वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 01/2024 धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया पंजीकृत अभियोग की विवेचना म0उ0नि0 हेमलता द्वारा सम्पादित की जा रही है जिनके द्वारा उपरोक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त को मुकदमा उपरोक्त सात वर्ष तक की सजा होने के धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामील किया गया विवेचना जारी है।