Tehri Garhwal

टिहरी : पुलिस ने दो घंटे में पकड़े जेवरात चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अपराधी, चोरी के सभी जेवर बरामद

टिहरी : पुलिस ने दो घंटे में पकड़े जेवरात चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अपराधी, चोरी के सभी जेवर बरामद

देवप्रयाग, 03 जून देवप्रयाग पुलिस ने आज एक सफल ऑपरेशन के तहत क्षेत्र में जेवरात चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी और चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को घटना के महज दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। 

घटना का खुलासा तब हुआ जब श्रीमती सरोजनी देवी, निवासी ग्राम धर्मपुर, थाना देवप्रयाग, ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि दो अनजान व्यक्तियों ने उनके घर में आकर सोना-चांदी के जेवरात को पाउडर से चमकाने की बात कहकर छलपूर्वक जेवरात चोरी कर लिए।

शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और एक विशेष टीम का गठन किया। अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट प्रवेक्षण में, थानाध्यक्ष देवप्रयाग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में दो पुरुष वादनी के घर के पास दिखाई दिए, जिनकी पहचान वादनी ने कर ली।

पुलिस टीम के अथक प्रयासों से दो घंटे के भीतर दोनों अपराधियों को मो0 साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान, अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे पहाड़ी क्षेत्रों में घूम-घूम कर जेवरात साफ करने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे और उन घरों को निशाना बनाते थे जहां महिलाएं अकेली होती थीं। 

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान चंदन शाह पुत्र स्वर्गीय सरगुज शाह और सुशील शाह पुत्र महादेव शाह, निवासी ग्राम चकला मौला नगर चमेली, थाना फलका, पोस्ट मौला नगर, जिला कटिहार, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए सभी जेवरात शत-प्रतिशत बरामद कर लिए हैं।

इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम में शामिल SO श्री महिपाल सिंह रावत, उ0नि0 दीपक लिंगवाल, कानि0 45CP विवेक भट्ट, और हे0कानि0 अजय राज की सराहना की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button