टिहरी : गंगा नदी में डूब रहे मां-बेटे को बचाकर पुलिस बनी देवदूत, पढ़िए खबर
टिहरी : गंगा नदी में डूब रहे मां-बेटे को बचाकर पुलिस बनी देवदूत, पढ़िए खबर
मुनिकीरेती, उत्तराखंड, 15 जुलाई 2024: सोमवार की शाम, मुनिकीरेती के नाव घाट पर एक दर्दनाक घटना होते-होते टल गई, जब उत्तराखंड पुलिस की त्वरित और साहसी कार्रवाई ने एक मां-बेटे की जोड़ी को गंगा नदी में डूबने से बचा लिया।
मेरठ से आए एक परिवार के सदस्य, 26 वर्षीय गुड्डी देवी और उनका 5 वर्षीय बेटा वंश, गंगा स्नान कर रहे थे जब अचानक वंश का पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धार में बहने लगा। अपने बेटे को डूबता देख, गुड्डी देवी ने बिना किसी हिचकिचाहट के गंगा में छलांग लगा दी। घाट पर मौजूद लोगों की चीख-पुकार सुनकर वहां तैनात जल पुलिस और आपदा राहत दल ने तेजी से कार्रवाई की।
रेस्क्यू टीम में शामिल हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, विदेश चौहान, राजेंद्र सिंह, त्रेपन सिंह, रवि राणा और कांस्टेबल विनय कुमार ने मिलकर गंगा की तेज धारा में संघर्ष करते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। उनके इस साहसी प्रयास को घाट पर मौजूद सभी यात्रियों और गुड्डी देवी के परिवार के सदस्यों ने दिल से सराहा और उत्तराखंड रेस्क्यू पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
**रेस्क्यू किए गए व्यक्ति:**
1. गुड्डी देवी, पत्नी श्री नीरपाल (उम्र 26 वर्ष)
2. वंश, पुत्र श्री नीरपाल (उम्र 5 वर्ष)
**रेस्क्यू टीम के सदस्य:**
– हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी
– हेड कांस्टेबल विदेश चौहान
– हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह
– हेड कांस्टेबल त्रेपन सिंह
– हेड कांस्टेबल रवि राणा
– कांस्टेबल विनय कुमार
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उत्तराखंड पुलिस की जल पुलिस और आपदा राहत दल किसी भी संकट की स्थिति में त्वरित और साहसी कार्रवाई करने में सक्षम हैं। उनकी इस तत्परता और समर्पण ने एक परिवार को बड़ी त्रासदी से बचा लिया।