टिहरी : पुलिस ने 1,48,500 रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
टिहरी : पुलिस ने 1,48,500 रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

टिहरी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में 1,48,500 रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी रिंकू नैनवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर यह राशि हड़पी थी।
घटना की शुरुआत दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 के बीच हुई, जब पीड़ित अलेल चंद रमोला के बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर रिंकू नैनवाल ने उनसे 1,48,500 रुपये लिए। हालांकि, न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किए गए। जब आरोपी ने बार-बार पैसे लौटाने से इनकार किया, तो पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर, थाना रायपुर, देहरादून में रिंकू नैनवाल के खिलाफ धारा 406 और 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की गहन जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ सभी मौखिक और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाए। हालांकि, आरोपी अपने निवास स्थान से फरार हो गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया।
पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि रिंकू नैनवाल रक्षाबंधन के अवसर पर अपने घर आया हुआ है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में थाना छाम पुलिस की टीम ने 20 अगस्त 2024 की सुबह दबिश देकर आरोपी रिंकू नैनवाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिंकू नैनवाल (उम्र 33 वर्ष) के रूप में हुई है, जो देहरादून के ईश्वर विहार कॉलोनी में रहता है। पुलिस ने आरोपी को समय से न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की है।
इस कार्रवाई में अ0उ0नि0 जुगल किशोर भट्ट और कां0ना0पु0 रविंद्र राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस तेजी से की गई कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे पीड़ित को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।