वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के दिशा निर्देश में टिहरी पुलिस द्वारा अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये जनपद को अपराध मुक्त किये जाने हेतु लगातार अथक प्रयास किये जा रहे हैं और टिहरी पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है वही आज टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने 09 माह से फरार अभियुक्त को शिव चौक शामली से गिरफ्तार किया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती के निर्देशन में चौकी प्रभारी ब्यासी की टीम द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट, टिहरी गढ़वाल के माध्यम से प्राप्त वारंट के आधार पर अपराध संख्या 74 /21 धारा 380/411/120 बी से सम्बन्धित अभियुक्त जो 09 माह से फरार चल रहा था को शिव चौक शामली से गिरफ्तार किया गया जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 74/ 21
धारा 380 411 120 थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल
मुकदमा अपराध संख्या 7/ 11
धारा 457 380 आईपीसी शामली, उत्तर-प्रदेश
मुकदमा अपराध संख्या 135/21
धारा 4/25 आर्म्स एक्ट आदर्श नगर मंडी शामली, उत्तर-प्रदेश
मुकदमा अपराध संख्या 135 / 21
धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना आदर्श मंडी शामली, उत्तर-प्रदेश
मुकदमा अपराध संख्या 280 /19
धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भवन उत्तर-प्रदेश
नाम पता वारन्टी
रोहित पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी बामडोली थाना दोघट बागपत,उम्र 27 वर्ष
पुलिस टीम
एसआई प्रदीप रावत (थाना मुनिकीरेती)
का0 127 अजय कुमार (थाना मुनिकीरेती)
का0 89 विकास सैनी (एसओजी टिहरी)