
नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी) बहुचर्चित कोषागार गबन के आरोप में फरार चल रही एक महिला को पुलिस ने दिल्ली के आईजीआईएएल (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) नई दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा दिया है।
बता दें कि टिहरी कोषागार गबन की 20 लाख 18 हजार 250 रुपये की धनराशि आरोपी महिला के खाते में ट्रांसफार की गई थी। यह महिला मूल रूप से बांग्लादेश की निवासी है। लेकिन महिला भारत में शादी करने के बाद शकरपुर दिल्ली में रहती है। गबन का खुलासा होने के बाद से ही टिहरी पुलिस महिला की तलाश में थी। इस गबन प्रकरण में नई टिहरी के दो कोषागार कर्मी पहले ही जेल में हैं। जिला कोषागार नई टिहरी में दिसंबर 2021 में दो करोड़ 21 लाख से अधिक के गबन का खुलासा हुआ था। जिसमें तत्कालीन लेखाकार जयप्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी के विरुद्ध सहायक कोषाधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने 29 दिसंबर को कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान पुलिस को गबन की गई रकम में से 20 लाख 18 हजार 250 रुपये शकरपुर नई दिल्ली निवासी नैना शर्मा के खाते में भी हस्तांतरित मिली। जिसके बाद पुलिस ने महिला को भी आरोपी बनाते हुए फरवरी 2022 में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की थी। बीते 30 जून में भी पुलिस महिला के दिल्ली स्थित आवास पर दबिश दी थी। लेकिन वह घर पर नहीं मिली। इसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला 2 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका चली गई थी। टिहरी पुलिस ने बांग्लादेश स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया। 29 जुलाई को पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी महिला 31 जुलाई को भारत आने वाली है।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर भागीरथीपुरम के चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल सुनील कुमार, सोहन राणा और लखमीरी पंचम दिल्ली पहुंचे। उन्होंने 31 जुलाई को दिल्ली पुलिस के सहयोग से आरोपी नैना शर्मा को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। सोमवार को महिला को देहरादून स्थित विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी महिला मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है। लेकिन भारत में शादी के बाद यंहा की नागरिकता ले रखी है।