बड़ी खबर:टिहरी पुलिस ने किया 03 मामलों में 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार
अवैध शराब के विरुद्ध टिहरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज एक ही दिन में तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से अंग्रेजी शराब बरामद की जिसकी कीमत लगभग ₹ 28000/ है
नव वर्ष के आगमन पर अवैध शराब की खरीद-फरोख्त/ तस्करी में भारी वृद्धि होने की संभावना के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद पुलिस को इस और पैनी दृष्टि रखने के साथ-साथ अवैध शराब की रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था
जिसको देखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध टिहरी पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाते हुए दिनांक 02.01.2022 की रात्रि 03 मामलों में 03 शराब तस्करों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से लगभग ₹ 28000/- की अवैध अंग्रेजी शराब (218 पव्वे) सोलमेट मार्का बरामद की गई है जिनका विवरण निम्नवत है
थाना लंबगांव
थाना लंबगांव की पुलिस टीम कां0 सतवीर सिंह व कां0 अनिल कुमार द्वारा 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट सहित अभियुक्त विनोद सिंह रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत निवासी ग्राम तिनवाल गांव, पट्टी भदूरा थाना लमगांव, टिहरी गढ़वाल को चमियाला से तिनवाल गांव जाने वाली कच्ची रोड पर गिरफ्तार किया गया
थाना घनसाली
थाना घनसाली के कां0 राम कुमार व कां0 अनिल कुमार शर्मा द्वारा 94 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हिस्की सहित अभियुक्त हरीश रावत पुत्र गुंदर सिंह रावत निवासी ग्राम मंदार पट्टी ढूंगमंदार थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल को ग्राम मंदार के पास से गिरफ्तार किया गया
थाना हिंडोलाखाल
थाना हिंडोलाखाल पुलिस टीम के हे0कां0(प्रो0) कुंजीलाल भारती, कां0 सुबोध कोठारी व कां0 कैलाश सिंह द्वारा 72 पव्वे अवैध सोलमेट व्हिस्की सहित अभियुक्त गुड्डू प्रसाद भट्ट पुत्र स्व0 राम रतन भट्ट निवासी ग्राम चढ़ीयारा, पट्टी लामणीधार, टीहरी गढ़वाल को कस्बा अंजनीसैण के पास से गिरफ्तार किया गया है