Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : पुलिस का एक्शन, दो लोगों को किया गिरफ्तार…

दिनांक 29.04.2023 को थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा चौकी नैनबाग में संदिग्ध व्याक्ति/वाहन की चेकिग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान नैनबाग बाजार की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार UK 08 TA 5844 को रूकने का इशारा किया गया तो कार चालक कार को लेकर भाग गया। शक होने पर पीछा किया तो सुमन क्यारी में होटल देवभूमि के पास रोककर समय करीब 16.30 बजे पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त 1. मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद हाशिम निवासी ग्राम मुंडाखेड़ा कला थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 47 वर्ष 2. सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री राम सिंह निवासी ग्राम मुंडाखेड़ा कला थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 41 वर्ष को कुल 16.700 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गयाI जिस सम्बन्ध में थाना कैम्पटी पर मु0अ0सं0 11/2023 धारा 8/15/29/ 60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया I 

 

 पूछताछ का विवरण – अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम यह डोडा पोस्त को बड़कोट से किसी व्यक्ति के पास से लेकर आए थे। आज हम इसको लेकर अपने गांव हरिद्वार मुंडाखेड़ा लक्सर जा रहे थे वहां पर हम इसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ट्रक ड्राइवरों, बस ड्राइवरों को बेचते हैं यहां से थोक मात्रा में लेकर गांव में फुटकर में बेचकर अच्छा मूल्य मिल जाता है।साहब हम लोग कच्चे लालच में आकर यह गलती कर बैठे। 

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। 

 कीमत – कुल बरामद माल 16.700 किलोग्राम डोडा पोस्त जिसकी अनुमानित कीमत करीब 80,000/- रुपये है।

 नाम पता अभियुक्त- 

1. मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद हाशिम निवासी ग्राम मुंडाखेड़ा कला थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 47 वर्ष ।

2. सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री राम सिंह निवासी ग्राम मुंडाखेड़ा कला थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 41 वर्ष।

 पुलिस टीम- 

  • 1 अमित शर्मा थानाध्यक्ष कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल।
  • 2- उ0नि0 प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी नैनबाग जनपद टि0ग0।
  • 3. उ0नि0 सत्येंद्र नेगी
  • 4.अ0उ0नि0 बलबीर सिंह पंवार
  • 4.हेo का o मेराज आलम 
  • 5- का० अरविंद कुमार                                   6- का0 पुष्कर राणा 
  • 7. का0 अंकित रावत
  • 8. हो0गार्ड0 नागेंद्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button