टिहरी : वारंटी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, इस मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार जानिए क्या है मामला
टिहरी : वारंटी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, इस मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार जानिए क्या है मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद टिहरी में वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना घनसाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में गैर-जमानती वारंटों की तामील के अभियान में घनसाली पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में वांछित वारंटी धर्म सिंह को गिरफ्तार किया है।
धर्म सिंह, पुत्र भीम सिंह, निवासी ग्राम बनौली, घनसाली, जनपद टिहरी गढ़वाल के खिलाफ कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। आरोप है कि उसने NI एक्ट (चेक बाउंस) के तहत कानून का उल्लंघन किया था। पुलिस ने उसकी तलाश में छानबीन की और गुप्त सूचना के आधार पर उसे उसके गांव से गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई में एसआई रविंद्र डोभाल और एचसी अनिल कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।