अपराधउत्तराखंड

बड़ी खबर : टिहरी पुलिस का एक्शन, एक लाख की चरस के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी में नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी के निर्देशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के पर्यवेक्षण में जनपद टिहरी में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे है अभियान के तहत दिनांक 09/09/2022 को CIU/ANTF व थाना लम्बगाँव पुलिस टीम द्वारा घनसाली तिराहा चवाड गाँव से अभियुक्त शम्भू सिंह रावत उम्र-42 वर्ष के *कब्जे से 946 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 

उक्त सम्बन्ध में थाना लम्बगाँव में मुकदमा FIR No-25 /2022 अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि उसके द्वारा यह चरस स्वयं उत्तरकाशी स्थित अपने घर पर और थोडी-थोडी मात्रा में आस-पास से तैयार कर मैदानी क्षेत्रों मे उंचे दाम में बेचने हेतु जा रहा था ।

अभियुक्त-

 *01- शम्भू सिंह रावत पुत्र स्वo अमर सिंह रावत निवासी ग्राम उडरी पट्टी गाज़णा तहसील डुण्डा उत्तरकाशी उम्र 42 वर्ष।

कुल बरामदगी- 946.05 ग्राम चरस कीमत करीब 1 लाख रुपये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button