नई टिहरी : राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय पीजी कॉलेज महोत्सव संपन्न,
नई टिहरी : राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय पीजी कॉलेज महोत्सव संपन्न,

नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में दो दिवसीय पीजी कॉलेज महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत एवं नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान माहौल उत्साह और जोश से सराबोर रहा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश सह सचिव मणिका राणा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि पहले कॉलेज में सुविधाओं के अभाव में छात्र-छात्राएं दूसरे कॉलेजों का रुख करते थे, लेकिन अब यहां लगातार विकास और शैक्षिक माहौल बेहतर होने से एडमिशन बढ़ रहे हैं।
वहीं महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि महोत्सव जैसे कार्यक्रमों से कॉलेज जीवन में नई ऊर्जा आती है और विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्रहित से जुड़े ऐसे आयोजन आगे भी जारी रहेंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर महाविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।