Tehri Garhwal

टिहरी : बमुण्ड और उदयकोट पट्टी के पंचायत प्रतिनिधि सम्मानित, विकास के लिए एकजुटता का लिया संकल्प

टिहरी : बमुण्ड और उदयकोट पट्टी के पंचायत प्रतिनिधि सम्मानित, विकास के लिए एकजुटता का लिया संकल्प

टिहरी। चंबा-मसूरी रोड स्थित चौखाल में शुक्रवार को आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह में बमुण्ड और उदयकोट पट्टी के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। समारोह में 14 ग्राम प्रधानों और 6 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के मुद्दों पर सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो प्रतिनिधि पहली बार चुने गए हैं, उन्हें अनुभवी जनप्रतिनिधियों से मार्गदर्शन लेकर क्षेत्र के विकास में योगदान देना चाहिए। धनै ने कहा कि प्रत्येक पंचायत की प्राथमिकता अपने गांव का सर्वांगीण विकास होना चाहिए, इसलिए पंचायतों को पर्याप्त विकास निधि मिलनी आवश्यक है।

कार्यक्रम संयोजक देव सिंह पुंडीर ने बताया कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों के बीच परिचय बढ़ाना और क्षेत्रीय विकास की रणनीति तैयार करना है ताकि आपसी सहयोग से विकास कार्यों को गति दी जा सके।

इस अवसर पर ज्येष्ठ उपप्रमुख संजय मैठाणी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष संजय रावत और प्रधान विनोद डबराल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मंडल चंबा के अध्यक्ष बलवीर सिंह पुंडीर, पूर्व अध्यक्ष संजय बहुगुणा, प्रधान सत्यपाल सिंह गुसाईं, पूर्व सैनिक संगठन के संगठन मंत्री कृष्णा ममगाई, समाजसेवी देवेश्वरानंद डबराल, विनोद जड़धारी, सीमा रमोला, मनमोहन सिंह नेगी, विजेंद्र प्रसाद थपलियाल, प्रेमदत्त थपलियाल, प्रवीण लेखवार, मनीषा खातून, रिजवाना, जितेंद्र सिंह पुंडीर, राजेंद्र सिंह पुंडीर, पूर्व प्रधान बसंती पुंडीर, शिवानंद कोठारी, जयदेव कोठारी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button