टिहरी पंचायत चुनाव, सोना सजवाण ने फिर रचा इतिहास, भाजपा के प्रत्याशी तीन सीटों पर निर्विरोध जीते
टिहरी पंचायत चुनाव, सोना सजवाण ने फिर रचा इतिहास, भाजपा के प्रत्याशी तीन सीटों पर निर्विरोध जीते

टिहरी, (मुकेश रतूडी, विजय पाल सिंह राणा)
उत्तराखंड के टिहरी जिले में पंचायत चुनाव के तहत कई वार्डों में नामांकन वापसी और स्क्रूटनी के बाद तीन प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है, जिनमें भाजपा समर्थित सोना सजवाण, सरिता नकोटी और रामदयाल शाह प्रमुख हैं।
सोना सजवाण का तीसरी बार जिला पंचायत सदस्य बनना तय
भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी वार्ड से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। उनके खिलाफ कुल आठ प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन स्क्रूटनी के दौरान सात प्रत्याशियों के नामांकन विभिन्न शिकायतों के चलते रद्द कर दिए गए। वहीं, एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत शाह ने अपना नामांकन स्वेच्छा से वापस ले लिया।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राकेश थपलियाल ने जानकारी दी कि प्रत्याशियों के खिलाफ शिकायतें मिलने पर उनके पक्ष सुने गए, लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर नामांकन निरस्त कर दिए गए।
सोना सजवाण इससे पहले:
1996 में जिला पंचायत सदस्य,
2008 में बीडीसी,
2019 में जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं।
वह 2014 और 2019 में टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष भी चुनी गई थीं।
भुत्सी वार्ड में भाजपा की सरिता नकोटी निर्विरोध
जौनपुर ब्लॉक के भुत्सी वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के बाद अब यहां से भाजपा की सरिता नकोटी का निर्विरोध चयन तय हो गया है।
बिष्टौंसी वार्ड से रामदयाल शाह अकेले प्रत्याशी
इसी ब्लॉक के बिष्टौंसी वार्ड से केवल रामदयाल शाह ने ही नामांकन दाखिल किया था। नाम वापसी की अंतिम तिथि (5 जुलाई) तक कोई अन्य प्रत्याशी सामने नहीं आया, जिससे वह भी निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
भाजपा को बड़ी बढ़त, और सीटों पर बातचीत जारी
भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत ने बताया कि अब तक तीन भाजपा समर्थित प्रत्याशी निर्विरोध विजयी घोषित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई अन्य वार्डों में भी निर्विरोध निर्वाचन की संभावनाएं बनी हुई हैं और प्रत्याशियों से संवाद जारी है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नाम वापसी की अंतिम तिथि शुक्रवार तक और भी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा सकते हैं।