टिहरी : पी.एम. विश्वकर्मा योजना, जनपद में तेज़ी से होगा क्रियान्वयन, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
टिहरी : पी.एम. विश्वकर्मा योजना, जनपद में तेज़ी से होगा क्रियान्वयन, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

पी.एम. विश्वकर्मा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग सम्बन्धी बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में सम्पन्न हुई।
भारत सरकार द्वारा संचालित पी.एम. विश्वकर्मा योजना के प्रभावी कार्यान्वयन एवं मॉनिटरिंग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचयातों को पोर्टल पर यथाशीघ्र ऑनबोर्ड करने निर्देश सम्बन्धितों को दिये। बैठक में जीएम डीआईसी द्वारा बताया कि जनपद के तीन ग्राम प्रधानों/प्रशासकों के फिंगर प्रिंट मिलान न होने के कारण तीनों ग्राम पंचायतों को ऑन बोर्ड नही किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ और सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को सम्बन्धित के आधार कार्ड अपडेट कराने के निर्देश दिये ताकि फिंगर प्रिट सम्बन्धी समस्या का निदान हो सके। जिलाधिकारी ने जीएम डीआईसी को अधिक से अधिक लोगों को इस योजना में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये।
बैठक में योजना के सभी ट्रेडों की मॉनिटरिंग में पंजीकरण, कौशल प्रशिक्षण, टूल किट इनेंटिव, ऋण सहायता, डिजिटल लेन-देन पर प्रोत्साहन सहायता, विपणन सहायता के प्रगत्ति की मॉनिटरिंग की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने अन्य विभागों द्वारा अयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों में इस योजना को भी सम्मिलित करने व जनजागरूकता बढाने को कहा।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा 18 ट्रेड हेतु पी.एम. विश्वकर्मा योजना लागू की गयी है, जो उत्तराखण्ड राज्य में भी संचालित है। इस योजना के अंतर्गत जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है। यह समिति जनपद स्तर पर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये उत्तरदायी है। इस योजना की समीक्षा मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा सतत् रूप से की जाती है।
इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम ए.के. पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, महाप्रबन्धक उद्योग एचसी हटवाल, डीपीआरओ एमएम खन, डीएसटीओ साक्षी शर्मा सहित, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।