Tehri Garhwal

टिहरी : अधिसूचना जारी, पंचायत चुनाव की तारीख़ें घोषित, जानिए पूरी चुनावी समयसारिणी,

टिहरी : अधिसूचना जारी, पंचायत चुनाव की तारीख़ें घोषित, जानिए पूरी चुनावी समयसारिणी,

‘‘जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त 09 विकास खण्ड क्षेत्रांतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी।‘‘

 

Advertisement...

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.), टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की अधिसूचना के क्रम में जनपद के समस्त 09 विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत के सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों का निर्वाचन जाने हेतु अधिसूचना (संशोधित) जारी की गई है।

 

अवगत है कि मा. उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड नैनीताल में योजित रिट याचिका के क्रम में मा. न्यायालय में स्थगनादेश दिनांक 23.06.2025 होने के फलस्वरूप आयोग द्वारा अधिसूचना दिनांक 24.06.2025 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों का निर्वाचन कार्यक्रम अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया था। मा. उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा उक्त रिट याचिका में पारित आदेश दिनांक 27.06.2025 द्वारा स्थगनादेश को समाप्त कर दिया गया है और निर्वाचन प्रक्रिया को जिस स्थिति में रोकी गई थी, उसी स्थिति में प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये है। 

 

जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे, जिसके तहत प्रथम चरण में विकास खंड जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलघार व भिलंगना में तथा द्वितीय चरण में कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर व चम्बा में चुनाव होगा। निर्धारित समय सारिणी के अनुसार नामांकन की तिथि 02.07.2025 से 05.07.2025 (पूर्वाह्न 08ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक), नामांकन पत्रों की जाँच दिनांक 07.07.2025 से 09.07.2025 (पूर्वाह्न 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) तथा नाम वापसी का कार्य दिनांक 10.07.2025, 11.07.2025 (पूर्वाह्न 08ः00 बजे से अपराहन 03ः00 बजे तक) होगा।

 

निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य प्रथम चक्र के निर्वाचन के लिए दिनांक 14.07.2025 को तथा द्वितीय चक्र के लिए दिनांक 18.07.2025 को (पूर्वाह्न 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) होगा। प्रथम चरण का मतदान दिनांक 24.07.2025 को तथा द्वितीय चरण का मतदान दिनांक 28.07.2025 को (पूर्वाह्न 08ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक) होगा। दोनों चरणों की मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा दिनांक 31.07.2025 को (पूर्वाह्न 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) होगा।

 

सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के प्रत्याशियों का नाम-निर्देशन पत्रों की बिक्री सम्बधित विकासखण्ड के मुख्यालयों पर तथा सदस्य जिला पंचायत के प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री जिला पंचायत मुख्यालय पर सूचना जारी करने की तिथि से (30.06.2025 से दिनांक 04.07.2025 तक) कार्यालय समय में दिनांक 05.07.2025 को अपराह्न 03ः00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जायेगी।

 

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि इन निर्वाचनों में वही निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई जायेगी, जो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित हैं। सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों के विषय में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जाँच करने व नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत (विकास खण्ड) मुख्यालय पर होगा। मतों की गणना विकासखण्ड जौनपुर में रा.इ.कालेज थत्यूड, विकासखण्ड देवप्रयाग में रा.इ.कालेज हिन्डोलाखाल, विकासखण्ड प्रतापनगर में रा.इ.कालेज प्रतापनगर में तथा शेष विकासखण्डों में क्षेत्र पंचायत (विकास खण्ड) के मुख्यालय पर की जायेगी तथा परिणाम भी क्षेत्र पंचायत मुख्यालय/गणना स्थल पर ही घोषित किया जायेगा।

 

जिला पंचायत के सदस्यों हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जाँच करने व नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य जिला पंचायत मुख्यालय (बौराड़ी, नई टिहरी) पर होगा। किन्तु मतों की गणना सम्बन्धित क्षेत्र पंचायतों के मुख्यालय/उपरोक्त गणना स्थलों पर होगी और निर्वाचन परिणाम निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत मुख्यालय बौराडी, नई टिहरी पर घोषित किए जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button