टिहरी : बिना सत्यापन के नहीं चलेगा, पुलिस का बड़ा एक्शन, 7 मकान मालिकों पर ₹70 हजार का जुर्माना
टिहरी : बिना सत्यापन के नहीं चलेगा, पुलिस का बड़ा एक्शन, 7 मकान मालिकों पर ₹70 हजार का जुर्माना

नई टिहरी। चारधाम यात्रा के मद्देनज़र टिहरी पुलिस ने किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर कोतवाली नई टिहरी और थाना थत्युड़ क्षेत्र में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया।
कोतवाली नई टिहरी पुलिस ने 20 घरों में किरायेदारों का सत्यापन किया, जिनमें से 3 मकान मालिकों पर पुलिस एक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया। वहीं, थाना थत्युड़ क्षेत्र में 11 घरों का सत्यापन करते हुए 4 चालान किए गए। कुल मिलाकर पुलिस ने 31 लोगों का सत्यापन किया और 7 मकान मालिकों पर कुल ₹70,000 का जुर्माना ठोका।
प्रभारी निरीक्षक नई टिहरी व थाना प्रभारी थत्युड़ स्वयं मौके पर मौजूद रहे और मातहतों के साथ मिलकर अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कोई भी नागरिक बिना पुलिस सत्यापन के अपने घर या दुकान में बाहरी व्यक्ति को न ठहराए।