Tehri Garhwalस्वास्थ्य

टिहरी : एनएचएम निदेशक डॉ. रश्मि पंत और नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने किया पोलियो अभियान का शुभारंभ

टिहरी : एनएचएम निदेशक डॉ. रश्मि पंत और नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने किया पोलियो अभियान का शुभारंभ

“एनएचएम निदेशक एवं नगर पालिका अध्यक्ष नई टिहरी ने किया पोलियो कार्यक्रम का शुभारम्भ।”

आज रविवार को जिला चिकित्सालय बौराडी में निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखण्ड डा. रश्मि पंत तथा नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से पोलियो कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर निदेशक द्वारा 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश प्रदान किए।

निदेशक एनएचएम ने जनपद स्तरीय शुभारम्भ के उपरान्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर बादशाहीथौल तथा चोपडियाल गाॅव का भ्रमण कर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई तथा जमीनी स्तर पर लोगो के मुलाकात कर कार्यक्रम के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि देश से पोलियो उन्मूलन में सभी की भागीदारी आवश्यक है। किसी भी बच्चे को पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने जनरल वार्ड आईसीयू तथा स्त्री एवं प्रसूति वार्ड व विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों का अवलोकन व  चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा साफ.सफाई व अनटाइड फंड का सही रूप से उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नवजात शिशु का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए, जिसमें जन्म खुराक सहित सभी टीकाकरण की खुराकों का समय पर सर्वेक्षण एवं फॉलो अप किया जाए। निदेशक ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि दूरस्थ क्षेत्रों में यदि कोई बच्चा बीमार पाया जाता है तो उसकी निरंतर निगरानी स्वास्थ्य टीम द्वारा की जाए और आवश्यकता पड़ने पर ऐसे बच्चों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया जाए ताकि समय पर उपचार सुनिश्चित हो सके।

मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी डा. श्याम विजय ने अवगत कराया कि जनपद में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 523 बूथो पर 0 से 05 साल तक के 45822 बच्चो को पोलियो खुराक पिलाई जायेगी जिस हेतु विभागीय तैयारी पूरी कर ली गयी है।  अभियान के पहले दिन लगभग 72 प्रतिशत बच्चो को पोलियों की खुराक पिलाई गई है।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जितेन्द्र भण्डारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बृजेश डोभाल कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. शेलेश बर्थवाल चिकित्साधिकारी डा. पुखराज सिंह तथा एनएचएम के कर्मचारी आशा एएनएम व सीएचओ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button