टिहरी : ढोल-दमाऊ की थाप पर गूंजेगी नई टिहरी, ईगास का जश्न कल बौराड़ी स्टेडियम में
टिहरी : ढोल-दमाऊ की थाप पर गूंजेगी नई टिहरी, ईगास का जश्न कल बौराड़ी स्टेडियम में

नई टिहरी, जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद, नवयुवक अभिनय श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी एवं टिहरी सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के संयुक्त तत्वावधान में “आओ मनाएं – टिहरी की ईगास” कार्यक्रम का भव्य आयोजन आगामी शनिवार, 1 नवम्बर 2025 को बौराड़ी स्टेडियम, नई टिहरी में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2:00 बजे से होगा।
इस आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक ईगास-बग्वाल पर्व की सांस्कृतिक महत्ता को जन-जन तक पहुंचाना और नई पीढ़ी को अपनी लोक परंपराओं से जोड़ना है।
मुख्य आकर्षण
स्वाले एवं दाल के पकौड़ों का पारंपरिक स्वाद
टिहरी जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता
वीर भड़ माधो सिंह भंडारी जी के संघर्ष पर आधारित प्रेरक नाटिका
लोक संस्कृति की आत्मा कहे जाने वाले झुमैलो नृत्य की शानदार प्रस्तुति
ढोल, दमाऊ, रणसिंघा की मनमोहक धुनों के बीच भैलो एवं मंडाण की झलक
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रामलीला समिति, नई टिहरी के अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल (मोनू) ने बताया कि इस आयोजन में स्थानीय जनता के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। यह आयोजन टिहरी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करने का प्रयास है।



