Tehri Garhwal
टिहरी: आतंकी बंदरों पर पालिका का शिकंजा, तीन दिन में पकड़े गए 59 बंदर
टिहरी: आतंकी बंदरों पर पालिका का शिकंजा, तीन दिन में पकड़े गए 59 बंदर

नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी ने आतंकी बंदरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के निर्देश पर पालिका टीम विगत तीन दिनों से लगातार बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई में जुटी हुई है।
विकास राजन के नेतृत्व में अभियान चलाने वाली टीम ने रविवार को भागीरथीपुरम क्षेत्र में 24 बंदरों को पकड़ा। अब तक कुल 59 बंदरों को पकड़ा जा चुका है। पकड़े गए सभी बंदरों को वन विभाग नई टिहरी के माध्यम से अन्यत्र भेजा जाएगा।
अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने नगरवासियों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में बंदरों का आतंक है, वहां के लोग तत्काल पालिका के टोल फ्री नंबर पर सूचना दर्ज कराएं। साथ ही उन्होंने लोगों से टीम को आवश्यक सहयोग देने की भी अपील की, ताकि नगर को बंदरों के आतंक से मुक्त कराया जा सके।