टिहरी : नगरपालिका टिहरी ने किया सम्मान समारोह आयोजित, इन्हें किया सम्मानित, पढ़िए
टिहरी : नगरपालिका टिहरी ने किया सम्मान समारोह आयोजित, इन्हें किया सम्मानित, पढ़िए
टिहरी : सोमवार को नगरपालिका द्वारा स्वछता पखवाड़े के समापन के अवसर पर स्वछता मे प्रतिभाग करने वाले स्कूलों, जनप्रतिनिधियों, सभासदो, ब्यापार मण्डल, नागरिक मंच को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय, पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली, सभासदो, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष, नागरिक मंच महामंत्री व स्वछता ब्रांड अम्बेसडर जगजीत सिंह नेगी, चौहान जी द्वारा महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर व श्रद्धांजलि देकर किया गया. सेंट अनथोनी पब्लिक स्कूल एवं NTIS पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वछता को लेकर कार्यक्रम किया जिसे लोगो द्वारा काफी सराहा गया. सम्मान कार्यक्रम मे वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखी. नगरपालिका द्वारा स्कूली बच्चों एवं स्वछता कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले प्रतिनिधियों, सफाई कर्मियों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि स्वछता कार्यक्रम करने से लोगो मे जागरूकता आती है साथ ही लोग अपने आस पास की सफाई जिम्मेदारी से भी करेंगें. पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली ने सभी का धन्यवाद दिया. कार्यक्रम संचालन अधिवक्ता एवं जिला पंचायत सदस्य जयवीर रावत ने किया. इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियो को भी सम्मानित किया गया.
इस मौके पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष टिहरी ज्योति प्रसाद डोभाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, सभासद विजय कठैत, सभासद उर्मिला राणा, नागरिक मंच के महामंत्री एवं स्वछता के ब्रांड अम्बेसडर जगजीत सिंह नेगी, चौहान जी, सेंट एनथोनी स्कूल के प्रिंसिपल गौतम, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।