टिहरी : नगर पालिका ने यहां चलाया सफाई अभियान, ईओ ने लोगों से की ये अपील
टिहरी : नगर पालिका ने यहां चलाया सफाई अभियान, ईओ ने लोगों से की ये अपील
स्वच्छता सप्ताह के तहत आज नगरपालिका परिषद टिहरी के अधिशासी अधिकारी एम0एल0 शाह की देखरेख में आज भागीरथीपुरम, कोटी कालोनी में विशेष सफाई अभियान एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें अधिशासी अधिकारी ने लोगो को गीले एवं सूखे कूड़े के सोर्स ऑफ सिग्रीगेशन के बारे में जानकारी देते हुए अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के कूड़े को कूड़ा वाहनों में डाले जाने की अपील की गई, साथ ही प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के सम्बन्ध में भागीरथीपुरम एवं कोटी कालोनी के व्यापारियों को अगवत कराया गया।
इसके साथ ही पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा बल्क वेस्ट जनरेटर को गीले कूड़े का प्रसंस्करण, ऑन साईड करने तथा प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों का प्रयोग न करने हेतु जागरूक करने के लिए होटल ली-रॉय कोटी कालोनी एंव टी एच०डी०सी० कार्यालय / गेस्ट हाऊस भागीरथीपुरम बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी लोगों से नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाये रखने एवं पालिका द्वारा संचालित स्वच्छता कार्यक्रम में अपना सहयोग दिये जाने की अपेक्षा की गई साथ ही बोटिंग प्वाइंट कोटी कालोनी में संचालकों को निर्देश दिये गये कि कूड़े को पृथक-पृथक गीला एवं सूखा एकत्रित करते हुए कूड़ा वाहनों पर डाले तथा सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में पालिका द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतयाः प्रतिबन्धित किया गया है जिससे उक्त आदेश का अनुपालन किया जाना अनिवार्य है.
अधिशासी अधिकारी एम एल शाह ने बताया कि अनुपालन न करने की दशा में चालान एवं अर्थदण्ड का प्राविधान किया गया है। उक्त कार्यक्रम में पालिका के समस्त प्रभारी सफाई कर्मचारी, डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने वाली एजेन्सी मैसर्स जीरोवेस्ट के कर्मचारी, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि एवं लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम में सिटी मिशन मैनेजर अरविन्द जोशी, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिहं नेगी, आशीष तोपवाल, शिवसिहं सजवाण, सफाई प्रभारी राजेश सोनी, सुधीर, सोनू, अनिल एवं मैसर्स जीरोवेस्ट के कर्मचारी विशाल एवं उनकी समस्त टीम उपस्थित रही।