Tehri Garhwal

टिहरी : सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका ने की बैठक, वीरांगनी सेना के नाम से समिति की गठित, करेगी ये काम

टिहरी : सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका ने की बैठक, वीरांगनी सेना के नाम से समिति की गठित, करेगी ये काम

टिहरी नगर पालिका सभागार मे संदीप कुमार उप जिलाधिकारी / प्रशासक, की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमे नगरपालिका परिषद टिहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को अधिक सुव्यवस्थित बनाये जाने तथा यूर्जर चार्ज की धनराशि वसूल किए जाने को लेकर पालिका अधिकृत फर्म के साथ चर्चा हुई जिस पर उप जिलाधिकारी / प्रशासक ने कहा की नगर में सफाई व्यवस्था को अधिक व्यवस्थित बनाने तथा लोगो की शिकायतो का भी त्वरित गति से निस्तारण किया जाना एवं यूजर चार्ज के लिये स्वयं सहायता समूह का एक ग्रुप तैयार किया जायेगा जिसमे स्थानीय महिलाओ का एक रोजगार का भी साधन होगा। पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 04 महिलाओ का ग्रुप तैयार कर लिया जाएगा जो सफाई व्यवस्था के प्रति भी लोगो मे जागरूकता लायेगे तथा सफाई यूजर चार्ज जितना अधिक वसूली करेगें उसको नियमानुसार मानको के अनुरूप महिला ग्रुप को पारिश्रमिक धनराशि के तौर पर दिया जायेगा डेयूएनएलएम के अर्न्तगत गठित समूह की लगभग 43 महिलाओ नं बैठक मे प्रतिभाग किया गया जिनको उप जिलाधिकारी / प्रशासक द्वारा सफाई व्यवस्था के प्रति नागरिको में जागरूकता लाना एवं यूजर चार्ज वसूल करने हेतु विस्तृत रूप से अवगत कराया गया । पालिका अधिशासी अधिकारी हयातसिह रौतेला ने कहा की जो महिला समूह यूजर चार्ज वसूल करने व सफाई के प्रति नागरिको में जागरूकता लाने हेतु सहमत हौ वह अपना नाम अंकित करवा दे, जिस पर सभी उपस्थित महिलाओ द्वारा उक्त कार्य करने हेतु अपनी सहमति दी गई। सीटी मिशन मैनेजर अरविन्द जोशी को प्रशासक ने निर्देश दिया कि इसका एक गुप बनाया जाय और तत्काल पंजिकरण की कार्यवाही करे

बैठक मे सर्व सम्मति से पालिका सफाई यूजर चार्ज वसूली करने व सफाई के प्रति नागरिको मे जागरूकता लाने के लिये वीरांगनी सेना के नाम से समिति गठित की गई । यह सेना आगामी समय में पालिका की सफाई व्यवस्था पर पैनी नजर रखेगी और लोगो मे जनजागृति अभियान के रूप में कार्य करेगी। जिन महिलाओ को बीरांगनी सेना मे प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया उनमें श्रीमति नीलम, तबसुम, पुष्पा, अंजू भटट, मधु बधानी सीमा कुकरेती है ।

बैठक में पालिका अधिशासी अधिकारी हयातसिह रौतेला, सीटी मिशन मैनेजर, अरविन्द जोशी, सफाई निरिक्षक, प्रीतम सिह नेगी, आशीष तोपवाल तथा जीरो वेस्ट मैनेजमेन्ट के मैनेजर सुमित तथा महिला समूह के प्रतिनिधि श्रीमति नीलम, तबसुम, पुष्पा, अंजू भटट, मधु बधानी, सीमा कुकरेती, नीलम, आरती विष्ट, बीना, वर्षा, मालती राणा, मंजू रावत पूजा असवाल मधु शर्मा रीना रावत बसु रावत संगीता लक्ष्मी कौशल्य पंवार बबली भण्डारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button