टिहरी: नगरपालिका अध्यक्ष की फटकार, हरकत में आया ठेकेदार, मशीनें हुई शुरू
टिहरी: नगरपालिका अध्यक्ष की फटकार, हरकत में आया ठेकेदार, मशीनें हुई शुरू

टिहरी: नगर क्षेत्र में स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण को प्रभावी बनाने के लिए नगरपालिका परिषद टिहरी ने वर्ष 2023 में कंपैक्टर मशीन, कम्पोस्टर (खाद बनाने की मशीन), कन्वेयर मशीन, ट्रॉमल मशीन और कन्वेयर बेल्ट की स्थापना की थी। लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा समय पर मशीनों का संचालन प्रारंभ न करने से नगर में कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी।
इस स्थिति को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष ने सख्त रुख अपनाते हुए ठेकेदार को तत्काल मशीनों का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष के निर्देशों के बाद ठेकेदार ने अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित होकर मशीनों को सुचारू रूप से चालू किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष स्वयं मौके पर मौजूद रहे और कार्य की निगरानी की।
निरीक्षण के दौरान पालिका के सभासद मनविंदर रावत, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश राणा, अधिशासी अधिकारी, सफाई निरीक्षक और नगर क्षेत्र में कूड़ा कलेक्शन का कार्य देख रही अधिकृत फर्म “ज़ीरो वेस्ट” की पूरी टीम भी मौजूद रही।
अध्यक्ष ने ठेकेदार को दिए स्पष्ट निर्देश
पालिका अध्यक्ष ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने, मशीनों की वायरिंग समेत अन्य आवश्यक कार्य सुनिश्चित करने और मशीनों का नियमित संचालन बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर नाराजगी भी जताई कि इतनी महत्वपूर्ण मशीनें समय पर चालू नहीं की गईं, जिससे कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी।
स्वच्छता मिशन को मिलेगी रफ्तार
इस पहल से नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को मजबूती मिलेगी और कूड़ा निस्तारण का कार्य अधिक व्यवस्थित ढंग से होगा। अब उम्मीद की जा रही है कि मशीनों के नियमित संचालन से शहर में कूड़ा प्रबंधन बेहतर होगा और टिहरी स्वच्छता के नए मानक स्थापित करेगा।