टिहरी : श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित ने छात्राओं को स्वास्थ्य और सैनेटरी वेस्ट के सही निपटान के बारे में दी जानकारी
टिहरी : श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित ने छात्राओं को स्वास्थ्य और सैनेटरी वेस्ट के सही निपटान के बारे में दी जानकारी
श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्री मयूर दीक्षित) और संस्थापक प्रज्ञा फाउंडेशन ने जीजीआईसी बौराड़ी पहुंचकर छात्राओं को दी स्वास्थ्य और सैनेटरी वेस्ट का सही तरीके से निपटान करने संबंधी जानकरियां।
मंगलवार को श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित ने गर्ल्स इण्टर कॉलेज बौराड़ी पहुंचकर कक्षा 9 से 12 वीं तक की छात्राओं से मिली।। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को सैनेटरी नैपकीन वितरित किए तथा नैपकीन का उपयोग करने के तरीके एवं उपयोग के बाद उसका निस्तारण करने सम्बन्धी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैनेटरी नैपकीन का उपयोग करने के बाद घर-घर से कूडा एकत्रित वाहन पर नैपकीन वेस्ट निस्तारण हेतु अलग से व्यवस्था कर रखी है, इसलिए इस तरह के कूड़े को अलग करते हुए कूड़ा निस्तारण वाहन में डाले।
उन्होंने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए अपने भोजन में आयरन, प्रोटीन, वसा, विटामिन आदि पोषण वाली सामग्री शामिल करने, अपनी दिनचर्या निर्धारित करने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही।
इस अवसर पर डीपीओ संजय गौरव सहित विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाप, पूनम नकोटी व छात्रांए उपस्थित रहे।