टिहरी : पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी, उत्कृष्ट कार्य के लिए 20 कर्मियों को किया गया सम्मानित
टिहरी : पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी, उत्कृष्ट कार्य के लिए 20 कर्मियों को किया गया सम्मानित
टिहरी, 09 अगस्त आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा पुलिस लाइन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके त्वरित समाधान के आदेश जारी किए गए। इस गोष्ठी का उद्देश्य जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना और पुलिस कर्मियों के उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित करना था।
गोष्ठी के दौरान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विशिष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले 20 पुलिस कर्मियों को “Employee of the Month” घोषित किया। इन कर्मियों को नगद धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों में उत्साह और कर्मठता को बढ़ावा देना है।
**निर्देशित दिशा-निर्देश और आगामी चुनौतियों की तैयारी:**
गोष्ठी में जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसमें जामा तलाशी का सुपुर्दगी नामा बनाने और NDPS मामलों में वीडियोग्राफी न करने के आदेश शामिल थे। इसके साथ ही, आगामी अक्टूबर में होने वाले निकाय चुनावों के सकुशल आयोजन हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभी से तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए गए।
**C.M हेल्पलाइन पोर्टल और कांवड़ मेला:**
C.M हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे स्वयं शिकायतकर्ताओं से पोर्टल के माध्यम से संवाद करें और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, कांवड़ मेला के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 20 व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
**NDPS Act और मानसून आपदा की तैयारियां:**
मादक पदार्थों की विक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु NDPS Act के अंतर्गत कार्यवाहियां बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। वहीं, मानसूनी सीजन के चलते संभावित आपदाओं से निपटने के लिए सभी थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को मय आपदा उपकरणों के तैयार रहने का आदेश दिया गया है।
**अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:**
लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों और न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के त्वरित निस्तारण के लिए भी समुचित दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा, M.V Act, Excise Act, और पुलिस एक्ट के तहत चालान बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इस महत्वपूर्ण गोष्ठी में श्रीमती अस्मिता ममगाईं, CO नरेंद्र नगर श्री संजीवा कुमार, CFO टिहरी समेत जनपद मुख्यालय के अन्य थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
टिहरी पुलिस का यह कदम न केवल अपराध नियंत्रण में प्रभावी साबित होगा, बल्कि पुलिस कर्मियों के मनोबल को भी उच्चतम स्तर पर बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा।