नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी), जिला अस्पताल बौराड़ी के पास निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण करते हुए विधायक किशोर उपाध्याय ने धीमी प्रगति पर गहरा आक्रोश प्रकट किया है। कहा कि पिछले साल नवंबर माह से शुरू हुआ निर्माण कार्य अभी तक 10 प्रतिशत की धरातल पर दिख रहा है। उन्होंने बुधवार (आज) को पेयजल संसाधन एवं निर्माण निगम के आला अधिकारियों को स्थल पर आने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को विधायक किशोर उपाध्याय ने अस्पताल पार्किंग का औचक निरीक्षण किया। पेयजल निगम चंबा 4.47 करोड़ की लागत से सीएम घोषणा के अंतर्गत पार्किंग बना रहा है। लेकिन नौ माह में धरातल पर कार्य की प्रगति नगण्य है। कार्यदायी संस्था ने इस साल दिसम्बर तक कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया है। विधायक उपाध्याय के कार्यस्थल पर पहुंचने के बावजूद वहां पर विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं मिला। उन्होंने ठेकेदार से निर्माण कार्य की ड्राइंग तलब की। जिसमें बताया कि सिंगल स्टोरी पार्किंग में 42 वाहनों को खड़ा करने की जगह मिलेगी। विधायक ने कहा कि इतना पैसा खर्च होने के बावजूद इसका परिणाम बहुत सार्थक नहीं दिख रहा है। कहा कि जगह का दुरुपयोग किया गया है। कहा कि 10 साल में टिहरी में करोड़ों रूपये काम हुए, लेकिन उनमें तमाम अनियमितताएं दिख रही हैं। कहा कि साढ़े 7 करोड़ की लागत से स्टेडियम बदहाल है। साईं चौक के पास साढ़े 3 करोड़ की पार्किंग धूल फांक रही है। करोड़ों रुपये का बस अड्डा वीरना पड़ा है। विधायक ने कहा पुनर्वास मद का टिहरी के लोगों को फायदा नहीं हुआ। टिहरी में पुश्ते बनाए गए जबकि अधिकारियों और ठेकेदारों की पुश्तें आबाद हो गई। कहा कि सभी योजनाओं की समीक्षा कर उसे ठीक करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष विजय कठैत, पंकज बरवाण, रमेश राणा, पंचम तोपवाल, धनीराम नौटियाल, दीपक चमोली,असगर अली मौजूद थे।