टिहरी : गुमशुदा युवती को टिहरी पुलिस ने यहां से किया सकुशल बरामद, जानिए क्या है मामला
टिहरी : गुमशुदा युवती को टिहरी पुलिस ने यहां से किया सकुशल बरामद, जानिए क्या है मामला
टिहरी, 24 मई 2024 टिहरी पुलिस की त्वरित और सक्रिय कार्यवाही के चलते एक 22 वर्षीय युवती, गुनगुन, को सकुशल बरामद किया गया है। गुनगुन, निवासी ग्राम सडब, दिनांक 19 मई 2024 को घर से बिना बताये चली गयी थी।
गुनगुन के पिता विनोद कुमार ने 22 मई 2024 को थाना कैम्पटी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी क्रमांक 2/2024 के तहत मामला पंजीकृत किया और जांच की जिम्मेदारी अ0उ0नि0 प्रमोद सिंह रावत को सौंपी।
प्रमोद सिंह रावत और उनकी टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुनगुन के फोन नंबर की कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। 23 मई 2024 को प्रमोद सिंह रावत, ना0पु0 हृदय नेगी, म0कानि0 64 ना0पु0 मीना तोमर और वादी विनोद कुमार के साथ मिलकर देहरादून के थाना चकराता के सम्भावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
कॉल डिटेल्स से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ग्राम खाती, थाना चकराता, जनपद देहरादून पहुंची। वहां गुनगुन को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में गुनगुन ने बताया कि वह अपने पिता द्वारा डांटने पर नाराज होकर अपनी दोस्त के परिवार के पास चली गई थी। उसने यह भी बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से घर से गई थी, और अब अपनी इच्छा से घर लौटना चाहती है।
पुलिस ने उचित कार्यवाही करते हुए गुनगुन को उसके पिता विनोद के सुपुर्द किया। गुनगुन के सकुशल मिलने पर विनोद कुमार और उनके परिवार ने उत्तराखण्ड पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके त्वरित कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया।
टिहरी पुलिस की यह कार्यवाही उनके सेवा भाव और तत्परता का एक और उदाहरण है। इस मामले में की गई त्वरित कार्रवाई ने एक परिवार को राहत पहुंचाई और पुलिस की कार्यकुशलता पर विश्वास को और मजबूत किया।