टिहरी : प्रतापनगर जन कल्याण समिति की बैठक संपन्न ,ईओ नगरपालिका सहित इन लोगों को किया समिति ने सम्मानित

प्रतापनगर जन कल्याण समिति की बैठक अध्यक्ष गुरुप्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में चौहान वेडिंग प्वाइंट में संपन्न हुई बैठक में आज की बैठक के मुख्य अतिथि हयात सिंह रौतेला अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नई टिहरी को समिति ने सम्मानित किया बैठक में अधिशासी अधिकारी ने कहा कि मै पूर्व से ही इस समिति से जुड़ा हुआ हूं और प्रतापनगर क्षेत्र के विकास के लिए जो भी संभव होगा उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने प्रताप नगर में प्रत्येक विभाग के उपखंड कार्यालय खोलने पर जोर दिया कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा
विजयपाल रावत ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं पर अपनी बात रखी वही अध्यापक मनोज खंडवाल ने गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था प्रताप नगर में ही हो ताकि गर्भवती महिलाओं को अनावश्यक जिला चिकित्सालय ना आना पड़े बैठक में अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें जिस पर समिति के अध्यक्ष ने जल्द ही जिला अधिकारी से मिलकर समस्याओं का निराकरण का भरोसा दिया समिति के अध्यक्ष गुरु प्रसाद भट्ट ने कहा की प्रताप नगर क्षेत्र के लोगों के लिए जिला मुख्यालय में ठहरने के लिए रैन बसेरा क्षेत्र के लोगों के लिए जन सुविधा केंद्र क्षेत्र के महाविद्यालयों के लिए आने जाने के लिए बसों की व्यवस्था के लिए टीएचडीसी के सीएमडी से जल्द ही मुलाकात होगी और रैन बसेरा सहित क्षेत्र के अन्य समस्याओं के लेकर जिलाधिकारी टिहरी से जल्द ही मुलाकात होगी
ये वरिष्ठ नागरिक हुए सम्मानित
- कमल सिंह महर,
- त्रिलोक सिंह रमोला,
- टीकम सिंह चौहान,
- नरोत्तम दत्त ज़ख्मोला,
- पुरुषोत्तम सिंह चौहान,
- मोतीराम रतूडी,
- योगेंद्र सिंह नेगी,
- भगवान सिंह पवार
ये अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित
- कैलाश चंद रमोला सहायक कोषाधिकारी,
- हयात सिंह रौतेला अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टिहरी,
- मनबीर सिंह नेगी व्यख्याता डाइट,
- राकेश भट्ट प्रशानिक अधिकारी सीएमओ आफिस,
- राजीव नेगी प्रशासनिक अधिकारी सिंचाई बिभाग,
- प्रीतम नेगी सेनेटरी इंस्पेक्टर नगरपालिका टिहरी,
- विजयपाल सिंह चौहान नाजर सीडीओ टिहरी,
- अजय सिंह शासकीय अधिवक्ता,
- मनोज खंडवाल अध्यापक