Tehri Garhwalउत्तराखंडसामाजिक

टिहरी : व्यापार मंडल की बैठक संपन्न, इन समस्याओं को लेकर डीएम से करेंगे मुलाकात

नई टिहरी : रविवार को टिहरी व्यापार मण्डल द्वारा आम बैठक आयोजित की गई जिसमे टिहरी मे पर्यटको की आवाजाही बढ़ाने सहित अन्य बिन्दुओ पर चर्चा एवं सुझाव लिए गए.

व्यापारियों ने अपनी मुख्य मुख्य सुझाव अध्यक्ष के सम्मुख रखें जिनमे प्रमुख रूप मे चम्बा – कोटी मार्ग को बैकल्पिक रूप मे पर्यटको के लिए वन वे करना, टिहरी हनुमान चौक पर बस स्टॉप सेंटर बनाने, नगरपालिका के माध्यम से शहर मे स्मार्ट ठेली निर्माण, माल रोड़ पर पूर्व की भांति सुनील सफाईकर्मी की नियुक्ति पुनः करवाना, टिहरी शहर मे शराब का ठेके की ब्रांच खुलवाना, टिहरी से कोटी तक रोपवे निर्माण करवाना, ढाईजर के नीचे कृत्रिम झील निर्माण, चम्बा एवं कोटी मे टिहरी के प्रमुख स्थलों को दर्शाते हुए शाइन बोर्ड की ब्यवस्था, पार्किंग निर्माण, सुमन पार्क नई टिहरी का सौंदर्यकरण, टेलर मार्केट मे शौचालय निर्माण सहित अन्य सुझाव दिये गए जिन्हे अध्यक्ष द्वारा प्रशासन द्वारा शीघ्र करवाने की बात कही गई वहीं व्यापारियों ने लोक निर्माण विभाग नई टिहरी से दुकानों की आगे सीढ़ी दुकानों के ऊपर छज्जे हटाने की बात बैठक में रखी व्यापारियों ने कहा कि बरसाती सीजन के चलते छज्जे हटाने पर पानी दुकान के अंदर आएगा जिससे व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा इस पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान का भरोसा दिलाया

इस मौके पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयेन्द्र पंवार, हरिकृष्ण लाम्बा, अनुज जैन, धनपाल पंवार, विनोद डोभाल, लक्ष्मी उनियाल, सुमित भट्ट, राजेश, राजेंद्र डोभाल, दिनेश सिंह चौहान, आदिल , मुकेश, प्रकाश डोभाल स्वयंवर चौहान, विजय कठैत, मायाराम थपलियाल, सुधीर जखमोला, विकास रतूड़ी,सुनील भट्ट,विजय पाल राणा, भरत रणावत, अरुण सेमवाल सहित काफी संख्या मे ब्यापारी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button