टिहरी : जल संरक्षण और मनरेगा कन्वर्जेंस पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
टिहरी : जल संरक्षण और मनरेगा कन्वर्जेंस पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
टिहरी गढ़वाल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जल संरक्षण एवं संवर्धन तथा मनरेगा कन्वर्जेंस कार्यों पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और जल संरक्षण, स्थानीय उत्पादों की सुरक्षा और मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को जल संरक्षण और संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसलों और अन्य स्थानीय उत्पादों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने बीडीओ से जल संरक्षण कार्यों की जानकारी लेते हुए गाइडलाइन का अध्ययन कर वाटर रिसोर्सेज ग्राम/स्थान चिन्हित करने और रेखीय विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
उप निदेशक जलागम नवीन सिंह बरफवाल ने जल संरक्षण अभियान 2024 के तहत ग्राम, ब्लॉक और जनपद स्तर पर क्रिटिकल स्रोतों के चयन और अन्य संबंधित जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर 723 क्रिटिकल स्रोत, 126207 खंतियां, 824 रिचार्ज पिट, और 1012 चालखाल चिन्हित किए गए हैं। ब्लॉक स्तर पर 96 क्रिटिकल स्रोत, 21258 खंतियां, 18 डग आउट पोण्ड, और 139 चालखाल चिन्हित किए गए हैं, जबकि जनपद स्तर पर 53 क्रिटिकल स्रोत चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने ब्लॉक और जनपद स्तर पर जल सप्ताह गतिविधियों के आयोजन के लिए स्थान चिन्हित करने की अपेक्षा की।
जिलाधिकारी ने मनरेगा कन्वर्जेंस कार्यों की समीक्षा करते हुए रेखीय विभागों के अधिकारियों को फसलों और अन्य स्थानीय उत्पादों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए सुरक्षात्मक कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। जल संस्थान को हैंडपंपों के पास शोक पिट मिशन मोड में बनाने, डीईओ बेसिक को मिड डे मील के तहत प्रथम चरण में 77 चिन्हित स्कूलों में किचन कम स्टोर बनाने, और आंगनवाड़ियों में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेलिंग आदि सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने झाड़ी कटान, वनाग्नि सुरक्षा आदि कार्यों में स्वयंसेवकों और महिला मंगल दलों का सहयोग लेने, अमृत सरोवरों से गाद निकालने, और ड्रिप सिंचाई प्रणाली एवं सूक्ष्म सिंचाई पर फोकस करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीएचओ वी.के. वर्मा, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, ईई जल संस्थान टिहरी प्रशांत भारद्वाज, ईई पेयजल निगम चंबा के.एन. सेमवाल, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, ईई सिंचाई अनूप डियूडी, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, और सभी बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देश दिए गए।