टिहरी : भूकंप पर बड़ी मॉक ड्रिल, छह स्थानों पर गिरी दीवारें, अस्पताल,स्कूल में अफरा–तफरी का माहौल
टिहरी : भूकंप पर बड़ी मॉक ड्रिल, छह स्थानों पर गिरी दीवारें, अस्पताल,स्कूल में अफरा–तफरी का माहौल

राज्य आपदा प्रबंधन कार्यालय के निर्देशन में आज शनिवार को जनपद टिहरी गढ़वाल में भूकंप को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। इसके लिए 6 जगहों पर मॉक ड्रिल एक्सर्साइज की गई।
प्रातः 10 बजकर 7 मिनट पर 3.6 रिक्टर पैमाने के भूकंप की सूचना प्राप्त होती है, जिससे जनपद के 6 जगहों पर घनसाली में एक आवासीय भवन, जिला अस्पताल बौराडी में अस्पताल के इमरजेंसी सेक्शन, प्रताप इंटर कॉलेज बौराडी में विद्यालय भवन की दीवार, नगर पालिका नई टिहरी में एक दीवार, कीर्तिनगर में नया पुल के पास एन.एच. 07-कीर्तिनगर पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली।
उक्त आपदा को लेकर रिस्पॉन्सिबल ऑफिसर डीएम टिहरी निकिता खंडेलवाल सहित प्लानिंग सेक्शन, लॉजिस्टिक सेक्शन, ऑपरेशन सेक्शन, आईआरएस की टीमें तत्काल सक्रिय होकर कार्यों में जुट गई। इसके साथ ही घटनास्थलों पर घटना प्रभारियों द्वारा मोर्चा संभालते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई तथा पल पल का अपडेट उपलब्ध कराया गया।
मॉक ड्रिल के तहत
1. घनसाली में भूकम्प के झटकों के कारण एक बहुमंजिला आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुआ, भवन का कुछ हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ, जिसमें लगभग 20 से 30 व्यक्ति फंसे होने की सूचन मिली, जिनका तुरंत रेस्क्यू किया गया। अन्य भवनों में रह रहे लोग भय का माहोल होने से बाहर सुरक्षित जगह पर चले गए हैं। कई लोगों को चोटें आई हैं। लोगों के घबराने को लेकर धैर्य बांधने के प्रयास किए गए।
2. जिला अस्पताल बौराडी, नई टिहरी में भूकम्प के कारण आपातकालीन वार्ड का भवन ध्वस्त हो गया तथा प्रयोगशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। बिजली सॉर्ट शर्किट से आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का संचालन रूक गया है। लगभग 40 से 45 मरीज अंदर फंसे, कुछ डाक्टर की टीम व वार्डबॉय भी अंदर ही फंसे, कई अन्य ओ०पी०डी० क्षेत्र में अफरा तफरी के बीच फंसे, पूरे परिसर में घबराहट, अफरा तफरी और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
3. प्रताप इंटर कॉलेज बौराडी में भूकम्प के झटकों के कारण विद्यालय भवन की दीवारें क्षतिग्रस्त हुई, जिसमें विद्यालय के 04-05 कक्षाएं आशिंक रूप से क्षतिग्रस्त हुई तथा कुछ विद्यार्थी व अध्यापक कक्षाओं के भीतर फंस गए।
4. भूकम्प के झटकों के कारण नगर पालिका की एक दीवार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई, जिसमें कर्मचारी व अन्य लोग भीतर ही फंस गए। लोग घबराकर इधर उधर भागने लगते हैं और निकास द्वारों की आरे भीड़ बढ़ने से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं। वहीं जिला पंचायत सभागार में एक जन समाज चल रहा था, जिसमें 100 से 150 लोग मौजूद थे, अचानक भूकम्प के झटकों से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है, जिससे कुछ लोगों को हल्की चोटें आई कुछ लोग निकासी द्वार की तरफ जाने से भीड़ हो गई।
5. इस दौरान कोटी कॉलोनी में टिहरी बांध में पानी का दबाव बढ़ता गया और दरार से पानी रिसने लगा। सायरन बज उठा, इंजीनियर और सुरक्षा अधिकारी तुरंत नियंत्रण कक्ष की ओर दौड़े। आसपास व निचले स्तर के गाँवों में अर्ली वार्निंग सिस्टम अलार्म बजा दिए गए हैं। बचाव दल और इंजीनियरिंग टीमें तुरंत मरम्मत और सुरक्षा के उपाय एवं सुरक्षित जल निकासी का कार्य शुरू करने लगे ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
6. कीर्तिनगर में भूकम्प के झटकों के कारण एन.एच. 07 कीर्तिनगर पुल का एक हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे मार्ग के दोनों तरफ वहां फंस गये हैं, तथा 01 वाहन क्षतिग्रस्त हुआ, जिसमें 01 व्यक्ति सवार था, जिसको हल्की चोटें आई हैं। वाहनों को दोनों तरफ से रोका गया है व ट्रैफिक पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को धीरे धीरे निकाला गया, जिससे यातायात सुव्यवास्थित संचालित रहे।
उक्त सभी घटनाओं में राजस्व, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए राहत पहुंचाने का कार्य किया गया।



