टिहरी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024: मतगणना के लिए जिला मीडिया समिति की कार्यशाला आयोजित
टिहरी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024: मतगणना के लिए जिला मीडिया समिति की कार्यशाला आयोजित
नई टिहरी, 24 मई 2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के संदर्भ में जिला सूचना कार्यालय में जिला मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) की ओर से एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता नोडल अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने की।
कार्यशाला में विभिन्न समाचार पत्र, पत्रिकाओं और न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सहायक नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे। नोडल अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार 4 जून 2024 को मतगणना स्थल आईटीआई नई टिहरी में प्रेस प्रतिनिधियों के लिए एक विशेष मीडिया सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस मीडिया सेंटर में आवश्यक उपकरण और दस्तावेज उपलब्ध होंगे।
मीडिया सेंटर की विशेषताएँ
श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रेस कवरेज के लिए कितनी दूरी और कितने स्थान तक जाने की अनुमति होगी, इस पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर किस प्रकार के कैमरों का प्रयोग किया जा सकेगा, यह निर्वाचन आयोग के गाइडलाइनों के अनुरूप होगा। मीडिया सेंटर में प्रेस प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, कंप्यूटर, टीवी, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, चक्रवार मतगणना के आंकड़े उपलब्ध कराने की भी पूरी तैयारी की गई है।
प्रेस प्रतिनिधियों के विचार
कार्यशाला के दौरान मतगणना स्थल पर जाने और प्रेस कवरेज संबंधी विभिन्न विषयों पर मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। सहायक नोडल अधिकारी भजनी भंडारी ने बताया कि फोटोग्राफी कार्य में प्रेस प्रतिनिधि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइनों का पालन करेंगे।
इस अवसर पर दैनिक समाचार पत्रों के वरिष्ठ प्रेस प्रतिनिधि, विभिन्न न्यूज चैनलों के संवाददाता और समाचार पत्र पत्रिकाओं के संपादक भी उपस्थित थे। सभी ने मतगणना प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए अपने सुझाव और विचार साझा किए।
इस कार्यशाला के आयोजन से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन मतगणना के दौरान मीडिया कवरेज को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इससे प्रेस प्रतिनिधियों को मतगणना प्रक्रिया की सटीक और समय पर रिपोर्टिंग में सहायता मिलेगी।