टिहरी : तोली गांव में भूस्खलन की घटना: डीएम ने लिया मौके पर स्थिति का जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
टिहरी : तोली गांव में भूस्खलन की घटना: डीएम ने लिया मौके पर स्थिति का जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
टिहरी गढ़वाल (27 जुलाई): भिलंगना विकास खंड के बालगंगा क्षेत्र में बीती रात हुई भारी बारिश और भूस्खलन ने तोली गांव को गहरे संकट में डाल दिया। इस प्राकृतिक आपदा में एक मकान में मलबा गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व, और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने तुरंत खोज एवं बचाव कार्य शुरू किया।
रेस्क्यू टीम ने मलबे से सरिता देवी और उनकी बेटी अंकिता के शव बरामद किए। वहीं, घायल वीरेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी बेलेश्वर ले जाया गया। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि और आवास क्षति के लिए 1 लाख 35 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही 2 पशुओं की हानि के लिए 57,500 रुपये की मुआवजा राशि दी गई।
प्रशासन की तत्परता:
विधायक घनसाली और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तुरंत मौके का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपदा क्षति का आकलन कर नियमानुसार मुआवजा देने के निर्देश दिए। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगले तीन दिन के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया और सड़कों से मलबा हटाने के आदेश दिए गए।
राहत कार्य और सुरक्षा इंतजाम:
तिनगढ गांव में 12 पशुओं की हानि, विद्यालय और पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। गांव के 50 परिवारों को अस्थाई राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है। जिलाधिकारी ने राहत शिविर में तीन समय का भोजन, बच्चों के लिए दूध, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई, डॉक्टर और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महिलाओं के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की गई है।
अस्थाई राहत शिविर:
भीगून और तोली गांव के लोगों के लिए भी जीआईसी कोट बिशन स्कूल में अस्थाई राहत शिविर बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने इन शिविरों में सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। तिनगढ के लोगों ने सिंचाई नहरों की सफाई और विस्थापन की मांग की, जिसके लिए जिलाधिकारी ने भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की भी मांग की, जिस पर डीएफओ को पिंजरा लगाने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर सीओ टिहरी औसीन जोशी, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह, तहसीलदार महेशानंद, नायब तहसीलदार बीरम सिंह, प्रधान तोली रमेश सिंह, प्रधान भीगून रीना देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन का सशक्त कदम:
प्रशासन की तत्परता और समर्पण से प्रभावित गांवों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांव में रहकर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करें और आपदा से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करें।