
टिहरी: चारधाम यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर आज उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) द्वारा चौकी भद्रकाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक को सबसे पहले सलामी दी गई, तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को यात्रा को सुचारु एवं सुरक्षित बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर टिहरी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आयुष अग्रवाल द्वारा डीजीपी को चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा तैयारियों की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि भद्रकाली चौकी एक अत्यंत महत्वपूर्ण बिंदु है, जहाँ पूर्व वर्षों में तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की जांच की जाती रही है। यहां से चारों धाम—गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ एवं केदारनाथ के लिए मार्ग अलग-अलग होते हैं, जिससे इसकी भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।
निरीक्षण के दौरान अन्य प्रमुख अधिकारियों में एसएसपी देहरादून अजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी जे.आर. जोशी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती जया बलूनी, पुलिस अधीक्षक यातायात एवं चारधाम लोकजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर सुरेंद्र सिंह भंडारी, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती प्रदीप चौहान, निरीक्षक यातायात उमा दत्त सेमवाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनि की रेती तथा चौकी प्रभारी भद्रकाली सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।