Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : जनता दरबार कार्यक्रम सम्पन्न, नई टिहरी की इस महिला ने किया ये अनुरोध

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में जनता दरबार कार्यक्रम आज अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट सभागार, टिहरी गढ़वाल मेें आयोजित किया गया। इस मौके पर 07 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जिसमें पुर्नवास भूमि आंवटन स्वीकृति, रोजगार, आर्थिक सहायता, सड़क के क्षतिग्रस्त नारदाना को ठीक करने, ग्राम सभा की भूमि पर मलबा डालने तथा बरसाती पानी से आम रास्ते, खेतों एवं मकानों को नुकसान होने संबंधी शिकायतें/अनुरोध पत्र शामिल हैं। अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियांे को जांच/नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

जनता दरबार कार्यक्रम में ग्राम चवादन्त बीपुरम के अजवीर सिंह ने खेमड़ा कुण्डाली मोटर मार्ग निर्माण से बरसाती पानी चवादन्त के आम रास्ते को हो रहे नुकसान एवं खेतों/मकानों को खतरे की समस्या से अवगत कराते हुए अतिशीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग टिहरी को आवश्यक कार्यवाही कर तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराने एवं संबंधित को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये। प्रधान ग्राम पंचायत कोट(मनियार) किशोर सजवाण ने ग्राम सभा में निर्मित सड़क पर क्षतिग्रस्त नारदाने को ठीक करवाने तथा चम्बा कोटी कालोनी मार्ग पर चौड़ीकरण के दौरान ग्राम सभा की भूमि पर मलबा डालने की शिकायत की गई, प्रकरणों पर क्रमशः आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अधिशासी अभियन्ता आरईएस टिहरी को तथा शिकायत पर एसडीएम टिहरी को जांच करने एवं तद्नुसार सूचित करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम बौंर पट्टी जुवा केे कलम सिंह कैन्तुरा द्वारा विपक्षीगण द्वारा उनकी भूमि एवं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने तथा उन्हें प्रताड़ित करने की शिकायत की गई तथा बौराड़ी नई टिहरी की सुषमा भण्डारी ने आर्थिक सहायता दिलाने का अनुरोध किया गया, प्रकरणों पर एसडीएम टिहरी को जांच कराने के निर्देश दिये गये। रावत गांव पट्टी रोमाली के चन्द्र वीर रमोला ने शिक्षित विकलांग अभ्यर्थी को रोजगार दिलाने का अनुरोध किया गया, जिस पर बीडीओ और जिला सेवायोजन अधिकारी टिहरी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर संबंधित को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये।

जनता दरबार कार्यक्रम में डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीईओ बेसिक वी.के.ढौंडियाल, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, डीएसओ अरूण वर्मा, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान टिहरी सतीश नौटियाल, लोनिवि डी.एम. गुप्ता, डीपीओ बबीता शाह सहायक निबन्धक, सहकारिता सुभाष गहतोड़ी, उरेडा अधिकारी एम.एम.डिमरी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button