टिहरी : प्रेस क्लब के रजत जयंती द्वार का उद्घाटन, टीएचडीसी संवारेगा नई टिहरी, ईडी जोशी ने शहर की आंतरिक सड़कों के निर्माण का किया ऐलान
टिहरी : प्रेस क्लब के रजत जयंती द्वार का उद्घाटन, टीएचडीसी संवारेगा नई टिहरी, ईडी जोशी ने शहर की आंतरिक सड़कों के निर्माण का किया ऐलान

नई टिहरी। ( मुकेश रतूडी ) टीएचडीसी के सहयोग से निर्मित न्यू टिहरी प्रेस क्लब के रजत जयंती द्वार का शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई ने उद्घाटन किया, जबकि जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल, पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी और भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत ने भौतिक लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सीएमडी विश्नोई ने प्रेस क्लब को भविष्य में और सहयोग देने का आश्वासन दिया।
डीएम नितिका ने कहा कि मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है और समाज को सही दिशा देने में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने टीएचडीसी से टिहरी बांध और शहर की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित म्यूजियम बनाने का अनुरोध किया।
ईडी जोशी ने कहा कि नई टिहरी को बसाने वाली टीएचडीसी ही इसे संवारेगी और शहर की आंतरिक सड़कों का निर्माण भी करेगी। पालिकाध्यक्ष रावत ने शहर के विकास में टीएचडीसी से सीएसआर व अन्य मदों में सहयोग की अपेक्षा जताई। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत ने सरकार और संगठन की ओर से प्रेस को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट व महामंत्री गोविंद पुंडीर ने क्लब की प्रगति बताई। वहीं पूर्व अध्यक्ष गोविंद बिष्ट व देवेंद्र दुमोगा ने क्लब के पास खाली भूमि को प्रेस क्लब को आवंटित कर वहां टीएचडीसी की मदद से गेस्ट हाउस बनाने की मांग रखी।
इस मौके पर सीजीएम कोटेश्वर बांध एमके सिंह, जीएम विजय सहगल, वीरेंद्र चौहान, गणेश भट्ट, मनवीर नेगी, दीपक उनियाल, सभासद नवीन सेमवाल, मानवेंद्र रावत, सीमा नेगी, मधु भट्ट, उर्मिला राणा, ऋतू भूषण, कवि सोमवारी लाल सकलानी, सुरेंद्र सेमवाल समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।