टिहरी : राष्ट्रीय एड्स जागरूकता के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली
टिहरी : राष्ट्रीय एड्स जागरूकता के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

नई टिहरी, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आज सरस्वती विद्या मंदिर, नई टिहरी के छात्र-छात्राओं ने एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली सरस्वती विद्या मंदिर से शुरू होकर सुमन पार्क तक पहुंची, जहां बड़ी संख्या में छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने इसमें भाग लिया।
रैली का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करना और जागरूकता का प्रसार करना था। छात्रों ने “एड्स से डरें नहीं, इसे समझें”, “जानकारी ही सुरक्षा है”, और “एचआईवी रोकथाम—हर व्यक्ति की जिम्मेदारी” जैसे प्रेरक नारों के साथ समाज को संदेश दिया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा, “आज का युवा जागरूक होगा, तभी समाज इस गंभीर समस्या से लड़ने में सक्षम होगा। इस तरह की रैलियां जागरूकता का प्रभावी माध्यम बनती हैं।”
रैली में स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और सुमन पार्क में छात्रों और उपस्थित लोगों को एचआईवी/एड्स के कारण, लक्षण, और बचाव के तरीकों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एचआईवी से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए जागरूकता ही एकमात्र उपाय है।
स्थानीय नागरिकों ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियां नई पीढ़ी को समाज के प्रति अधिक जिम्मेदार और संवेदनशील बनाती हैं।