Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : सभी राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी सूचना — 30 नवंबर तक करें यह काम, नहीं तो कार्ड हो जाएगा निष्क्रिय

टिहरी : सभी राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी सूचना — 30 नवंबर तक करें यह काम, नहीं तो कार्ड हो जाएगा निष्क्रिय

‘‘समस्त राशन कार्ड यूनिटों की ई-के.वाई.सी. 30 नवम्बर तक अनिवार्य‘‘

जिला पूर्ति अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनोज डोभाल ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त राशन कार्ड यूनिटों की ई-के.वाई.सी., 30 नवम्बर 2025 तक अनिवार्यतय की जानी है।

उन्होंने जनपद टिहरी के समस्त राशन कार्ड धारकों/सदस्यों से उक्त निर्धारित तिथि तक अपने से सम्बन्धित अथवा समीपस्थ सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर जाकर वहां स्थापित मशीन में फिगर लगाकर (बीयोमैट्रिक) अपना ई-के.वाई.सी. अनिवार्यतय कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक ई-के.वाई.सी. न कराने की स्थिति में सम्बन्धित कार्ड/यूनिट की अस्थायी रूप से निष्क्रिय भी किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button