टिहरी : भगवान नागराजा के दर्शन करने है तो पहुंचे सेम मुखेम, मेला आज से, श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू
टिहरी : भगवान नागराजा के दर्शन करने है तो पहुंचे सेम मुखेम, मेला आज से, श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू
लंबगांव (टिहरी)। टिहरी जिले के प्रसिद्ध सेम मुखेम में नागराजा के दर्शनों के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज रविवार सुबह से विधिवत मेला शुरू हो जाएगा। सोमवार को देव डोलिया सेम मुखेम पहुंचेगी। हर तीसरे वर्ष आयोजित होने वाले सेम मुखेम मेले में पौड़ी, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली और देहरादून जिलों से बड़ी संख्या में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। दो दिवसीय इस मेले की प्रथम रात्रि को आज रविवार को आयोजित होने वाले रात्रि जागरण कार्यक्रम का खास महत्व है। कड़ाके की ठंड में श्रद्धालु मंदिर के प्रांगण में भजन-कीर्तन के साथ पूरी रात्रि कृष्ण लीला में तल्लीन रहते हैं। नागराजा मंदिर मुखेम में विधि-विधिान से पूजा-अर्चना कर अपराह्न के समय भगवान नागराजा का निशान और डोली बहार निकाली जाएगी। मडभागी साैड़ मैदान में लगने वाले विभिन्न विभागीय स्टाॅल और दुकानें सजनी शुरू हो गई। मंदिर समिति के प्रबंधक विजय पाेखरियाल ने बताया कि सेम मुखेम नागाराजा मंदिर काे पांच कुंतल फूलाें की माला और बिजली की राेशनी से जगमग किया गया है । इस मौके पर मेला संयाेजक व जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष गाेविंद रावत, डाॅ. बिजेंद्र असवाल, आरती देवी, संदीप कलूडा, धनपाल कैंतुरा माैजूद रहे।