Tehri Garhwal

टिहरी : होटल सत्यापन बना जीवन बदलने वाला पल, पिता को मिला बिछड़ा बेटा, जानिए क्या है मामला

टिहरी : होटल सत्यापन बना जीवन बदलने वाला पल, पिता को मिला बिछड़ा बेटा, जानिए क्या है मामला

टिहरी ।आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को प्रभारी चौकी तपोवन उ0नि0 प्रवीन रावत एवं HPU कर्मियों द्वारा क्षेत्र में होटल सत्यापन की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान होटल अरोमा गंगा कैफे/होटल में कार्यरत एक युवक रोहित पुत्र श्री घनश्याम जोशी (उम्र 25 वर्ष) निवासी GF ब्लॉक-35, पॉकेट-7, सेक्टर-82, नोएडा (उत्तर प्रदेश) मौके पर मिला।

पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर रोहित के पिता घनश्याम जोशी से मोबाइल नंबर 9871134185 पर संपर्क किया गया। वार्ता के दौरान घनश्याम जोशी ने बताया कि उनका पुत्र मई 2025 से घर से नाराज होकर चला गया था, जिसके संबंध में नोएडा में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। परिवार लंबे समय से उसकी तलाश कर रहा था।

सूचना मिलने पर रोहित के पिता चौकी तपोवन पहुंचे, जहां आवश्यक औपचारिकताओं के बाद रोहित जोशी को सकुशल उनके पिता के सुपुर्द किया गया। अपने पुत्र को सुरक्षित पाकर पिता ने चौकी तपोवन पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।

टिहरी पुलिस की इस तत्परता और सतर्कता से एक परिवार को बड़ी राहत मिली है, जो क्षेत्र में पुलिस की संवेदनशीलता और जिम्मेदार कार्यशैली को दर्शाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button