Tehri Garhwal

टिहरी पुलिस से बड़ी खबर : शराब के नशे में वाहन चलाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार, तीन का चालान

टिहरी पुलिस से बड़ी खबर : शराब के नशे में वाहन चलाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार, तीन का चालान

टिहरी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में थाना मुनिकीरेती पुलिस ने चौकी शिवपुरी क्षेत्र में देर रात्रि ऑपरेशन लगाम के तहत चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन, गंदगी फैलाने और उत्पात मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पुलिस अधिनियम के तहत 03 व्यक्तियों का चालान कर विधिक कार्रवाई की। इसी क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, ललित कुमार, पुत्र ओमपाल सिंह, निवासी ग्राम गोविंदपुरम, आर.के. पुरम, गाजियाबाद (उ.प्र.) को वाहन UP14 FA 9982 (वैगनआर) शराब के नशे में चलाते हुए पकड़ा गया। मेडिकल परीक्षण व सत्यापन के बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वाहन को सीज कर चौकी शिवपुरी में जमा कराया गया है।

ऑपरेशन लगाम के तहत चालान किए गए व्यक्तियों के नाम—

1. अमित कुमार, पुत्र प्रमोद कुमार, निवासी ग्राम गोविंदपुरम, थाना कविनगर, जनपद गाजियाबाद (उ.प्र.)

 

2. ओम चौधरी, पुत्र तेजवीर सिंह, निवासी ग्राम अमराला, थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद (उ.प्र.)

3. पिंटू चौधरी, पुत्र वीरपाल, निवासी ग्राम अमराला, थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद (उ.प्र.)

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

चौकी इंचार्ज शिवपुरी – विनोद कुमार

कांस्टेबल 136 AP – शुभम पवार

कांस्टेबल – जयदीप नेगी

होमगार्ड – शशिकांत शर्मा

टिहरी पुलिस ने अपील की है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन, गंदगी फैलाने या शांति व्यवस्था भंग करने वाली गतिविधियों से दूर रहें। ऑपरेशन लगाम के तहत भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button