टिहरी : चंबा में भारी भूस्खलन, एक परिवार के 3 सदस्यों के दबने की आशंका, देखिए VIDEO

टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार नई टिहरी के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से पार्किंग में मलबा गिरने से यहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं टैक्सी स्टैंड में कुछ गाड़ियों और एक परिवार के 3 सदस्यों के दबने की आशंका | मलबे को जेसीबी से हटाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मौके पर 6 जेसीबी और दो डंपर कार्य कर रहे हैं,मलबा हटाने की कार्यवाही जारी है।
मौके पर फायर ब्रिगेड,एसडीआरएफ,पुलिस,राजस्व की टीम व एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद है।
स्लाइड वाले स्थान के पास घरों को खाली कराया गया है।
जिलाधिकारी ने एसडीएम को घरों से खाली कराए गए लोगों के लिए रहने हेतु अस्थाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
सीएमओ,जिला पूर्ति अधिकारी व जल संस्थान को सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, बरिष्ट पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एडीएम,एसडीएम मौके पर मौजूद है…