दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने तीन दिन का कार्य बहिष्कार शुरू

दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने तीन दिन का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो कार्य बहिष्कार के बाद सचिवालय का घेराव किया जाएगा। जिले में करीब 350 कर्मी कार्य बहिष्कार पर हैं।
मंगलवार को एनएचएम कर्मी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों की मांग हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे लागू करना, एनएचएम में आउटसोर्स भर्तियां बंद होना तथा आउटसोर्स से भर्ती किए गए कर्मियों को एनएचएम में समायोजित करना है।
एनएचएम संघ की जिला महासचिव दमयंती डबराल का कहना है कि आठ नवंबर को सचिवालय का घेराव किया गया था जिस पर मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया था। लेकिन जब मांगों का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ा। इस मौके पर दुर्गेश कुमार, मानवेंद्र सिंह नेगी, दीपक कुंवर, अनिल बिजल्वाण, जया, मधु डोभाल, डा. प्रियंका, डा. नेहा, सीमा कठैत, मनीष आदि मौजूद थे।