Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : जनपद में ‘हर घर तिरंगा’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां

टिहरी : जनपद में 'हर घर तिरंगा' और 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां

जनपद में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का जोर-शोर से शुभारंभ किया गया। सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अगुवाई में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी ने तिरंगा प्रतिज्ञा बैनर पर हस्ताक्षर कर देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। 

हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर तिरंगा शपथ ली। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इस मौके पर बताया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त, 2024 तक ‘हर घर तिरंगा’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जनपद भर में तिरंगा यात्रा, तिरंगा संगीत समारोह, और तिरंगा शपथ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने दिए विशेष निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालयों और आवासीय परिसरों में अपनी मां के नाम से एक पेड़ लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जनसहभागिता से सफल बनाने की जरूरत है। 

13 अगस्त को नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार और महाविद्यालय नई टिहरी में तिरंगा संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक और संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 

15 अगस्त को शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया जाएगा सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रत्येक अमृत सरोवर पर झंडारोहण समारोह आयोजित होगा, जहां स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिवारजनों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा। इस दिन पूरे जनपद में हर स्तर पर तिरंगा शपथ ली जाएगी। 

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत बनाए गए शिला फलक पर भी तिरंगा शपथ कार्यक्रम आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आम नागरिकों को भी अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होगा जनपद

इस अभियान के माध्यम से जनपद के प्रत्येक नागरिक को तिरंगे की महत्ता और मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों का एहसास कराया जाएगा। तिरंगा शपथ और पेड़ लगाने जैसे कार्यों के जरिए, जनपदवासियों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button