टिहरी ; खुशखबरी, छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर,सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग को दिए ये निर्देश, पढ़िए
टिहरी ; खुशखबरी, छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर,सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग को दिए ये निर्देश, पढ़िए
नई टिहरी, देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ लोस्तु-बढ़ियार क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अब श्रीनगर और अन्य क्षेत्रों का रूख नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने इस क्षेत्र के केंद्र बिंदु तेगड़ में नया डिग्री कॉलेज खोलने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि 5 अक्तूबर को कीर्तिनगर भ्रमण के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। जिसके अनुपालन में सीएम कार्यालय ने उच्च शिक्षा विभाग को बीते माह पत्र जारी करते हुए डिग्री कालेज की स्थापना के लिए वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए हैं। विधायक कंडारी ने बताया कि उक्त क्षेत्र आबादी के हिसाब से बहुत बड़ा है। लेकिन दूरस्थ होने के कारण अब तक यहां उच्च शिक्षण संस्थान नहीं था। जिसके चलते 12वीं के छात्र-छात्राओं को श्रीनगर, चौरास और देवप्रयाग का रूख करना पड़ता था। उच्च शिक्षा के लिए छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी आर्थिकी का ज्यादा बोझ पड़ रहा था। जिसके बाद उन्होंने सीएम धामी से क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग की थी। विधायक ने बताया कि इस बाबत सीएम कार्यालय से उप सचिव हीरा सिंह बसेडा ने 10 अक्तूबर को जीओ जारी करते हुए तेगड़ में महाविद्यालय स्थापना की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। लोस्तु-बड़ियार में डिग्री कॉलेज की घोषणा पर जिला पंचायतय अध्यक्ष सोना सजवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश जाखी, मंडल अध्यक्ष पपेंद्र पंवार, विकास मेहरा, सतीश ध्यानी, प्रमोद चंद, अर्जुन भंडारी, रणजीत जाखी, डॉ. विजय मोहन गैरोला, सतीश बलूनी, लक्ष्मण चौहान, सुमन लिंगवाल, प्रियंका नेगी, नरेश नेगी, आनंद सिंह रावत, भगवान सिंह आदि ने सीएम धामी और विधायक कंडारी का आभार जताया है।