टिहरी : न्यू टिहरी प्रेस क्लब की आमसभा व चुनाव 21 दिसंबर को
टिहरी : न्यू टिहरी प्रेस क्लब की आमसभा व चुनाव 21 दिसंबर को

नई टिहरी। न्यू टिहरी प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा और चुनाव 21 दिसंबर 2025 को आयोजित किए जाएंगे। यह निर्णय शुक्रवार को क्लब की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट ने की।
बैठक में आगामी चुनाव से जुड़ी तैयारियों, आयोजन की रूपरेखा सहित कुल छह प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने 21 दिसंबर की तिथि को सर्वसम्मति से अंतिम रूप दिया।
प्रेस क्लब के महामंत्री गोविंद पुंडीर ने बताया कि आमसभा एवं चुनाव का आयोजन न्यू टिहरी प्रेस क्लब की मेजबानी में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, एकता और पत्रकारिता की गरिमा को मजबूती देने के उद्देश्य से चुनाव प्रक्रिया को इस बार भी निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न किया जाएगा।
बैठक में कार्यकारिणी सदस्य विक्रम बिष्ट, देवेंद्र दुमोगा, तेजराम सेमवाल, गंगा थपलियाल, अनुराग उनियाल, विजय दास, मधुसूदन बहुगुणा सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।



