टिहरी : त्रिहरि सिनेमा बौराड़ी में गढ़वाली फिल्म मेरू गौं शुरु, आप भी परिवार के साथ ले फिल्म का आनंद
टिहरी : त्रिहरि सिनेमा बौराड़ी में गढ़वाली फिल्म मेरू गौं शुरु, आप भी परिवार के साथ ले फिल्म का आनंद
नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी) आखिरकार पहाड़ों पलायन की पीड़ा पर आधारित गढ़वाली फिल्म ‘मेरु गौं‘ नगर पालिका के त्रिहरि सिनेमा हॉल में प्रदर्शित की गई। फिल्म में रोजगार के अभाव में पहाड़ों से हो रहे पलायन को देखकर दर्शक भाव विभोर हुए। पहले दिन फिल्म हाउसफुल रही।
शनिवार को बौराड़ी में त्रिहरि सिनेमा हॉल में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने रिबन काटकर गढ़वाली फिल्म मेरु गौं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में गढ़वाली फिल्में बनाना बड़ी चुनौती है। फिल्म के बनाने में आने वाला खर्च और उपयोग होने वाले संसाधन निर्माताओं को भारी पड़ता है। कहा कि गढ़वाली फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। विधायक ने कहा कि गढ़वाली फिल्म मेरु गौं पलायन की पीड़ा पर आधारित है। विधायक ने एक दिन शहर वासियों को इस फिल्म को अपने संसाधनों से दिखाएंगे। निर्माता निर्देशक राकेश गौड़ ने कहा कि फिल्म में पहाड़ के संस्कृति, रीति-रिजाव से लेकर रोजगार को लिए हो रहे पलायन को दिखाया गया है। साथ ही पलायन रोकने के लिए होने वाले प्रयासों का भी फिल्मांकन किया गया है। कहा कि प्रत्येक उत्तराखंडी को यह फिल्म देखकर शासन-प्रशासन को पलायन रोकने के लिए अपने सुझाव देने चाहिए। इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं, लोक गायक पदम गुसाईं, युवराज सिंह चौहान, डीसीडीएफ के अध्यक्ष अनुसूया नौटियाल, सभासद सतीश चमोली, अनुज जोशी, सुरेश तोपवाल, अंकित गुप्ता, दीपक चमोली, राजवीर मौजूद रहे।