टिहरी : गंगा भागीरथी बोट यूनियन ने धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा पूजा, झील विकास की रखी मांग
टिहरी : गंगा भागीरथी बोट यूनियन ने धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा पूजा, झील विकास की रखी मांग

नई टिहरी। गंगा भागीरथी बोट यूनियन द्वारा विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सभी बोट मालिकों ने सामूहिक रूप से भगवान विश्वकर्मा की आरती की और दिनभर भंडारे का आयोजन कर आशीर्वाद लिया।
यूनियन के संरक्षक कुलदीप पवार ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मूर्ति स्थापना की गई है, जिसे अगले दिन विधिवत गंगा मां में विसर्जित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा और गंगा मां की कृपा से टिहरी झील का व्यापार लगातार बढ़ रहा है, लेकिन सरकार को चाहिए कि युवाओं के लिए झील में नई रोजगारपरक गतिविधियों की अनुमति दे। साथ ही झील किनारे शौचालय, टीन शेड और पार्क जैसी मूलभूत सुविधाओं का शीघ्र निर्माण होना चाहिए।
कार्यक्रम में यूनियन के संरक्षक कुलदीप सिंह पवार, अध्यक्ष मनीष रावत, सचिव आशीष, पवनदीप गब्बर पवार, मनीष, संतोष आर्या, अमित राणा, अनूप, प्रमोद शाह, समर रावत, प्रमोद पवार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।