टिहरी : फर्जी वसीयत का खेल, भूखंड पर कब्जे का मामला, गुड्डी देवी ने जनता मिलन कार्यक्रम में लगाई न्याय की गुहार!
टिहरी : फर्जी वसीयत का खेल, भूखंड पर कब्जे का मामला, गुड्डी देवी ने जनता मिलन कार्यक्रम में लगाई न्याय की गुहार!
‘‘जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की फरियादें।‘‘
सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत पंजीकृत शिकायत/अनुरोध पत्रों के माध्यम से फरियादियांे की समस्याओं को सुना। इस मौके पर शिकायतें पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, पेयजल निगम, जल संस्थान, जिला पंचायत, खनन, ग्राम्य विकास आदि विभागों से संबंधित रही। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज लम्बित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित से पोर्टल के माध्यम से वार्ता कर समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जनता मिलन कार्यक्रम में मदननेगी निवासी गंभीर सिंह खरोला ने बताया कि पूर्व में तहसील मदननेगी का संचालन उनके आवासीय भवन में होता था। उन्होंने अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान करवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम प्रतापनगर को तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। खाण्ड कोटी अठूरवाला भानियावाला देहरादून निवासी गुड्डी देवी और रमावती ने बताया कि पुनर्वास नीति के तहत अजबपुर कलां देहरादून में उनके पिताजी को आंवटित भूखण्ड पर उनके पिताजी की मृत्यु के बाद किसी अन्य द्वारा फर्जी वसीयत बनाई गई है, जिसकी जांच करने की उनके द्वारा मांग की गई। उक्त प्रकरण के संबंध में अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास को जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये।
अलेरू के समस्त ग्रामवासियों ने जिला पंचायत टिहरी द्वारा स्वीकृत पैदल मार्ग के निर्माण कार्य में गांव के किसी व्यक्ति द्वारा बाधा पहुंचाने की शिकायत की गई, जिस पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। इसके साथ ही ग्राम फिफल्टी तोक रंवाली धर्मशाला निवासी जमुना प्रसाद उनियाल एवं ग्राम बुड़कोट सिल्ला बुडकोट ने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित होने, ग्राम भदूरा निवासी रजीन देवी ने मकान निर्माण हेतु सहायता दिये जाने, ग्राम रतोली बलवीर सिंह ने हर घर नल हर घर जल योजना के तहत किये गये कार्यों का मानदेय न दिये जाने, विकास खण्ड चम्बा के ग्राम सभा डोबरा तल्ला क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर को ठीक करवाने का अनुरोध/शिकायत की गई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर संबंधितों को भी अवगत कराने को कहा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भिलंगना ब्लॉक के कैमरियासौंण एवं सुनारगांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। उन्होंने उक्त गांवों में पेयजल, कुपोषण सर्वे, राशनकार्ड, समाज कल्याण द्वारा दी जाने वाली पेंशनों, आधार कार्ड, स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार नकल, खाता-खतौनी अपडेट आदि के शतप्रतिशत प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस मौके पर जिला कलेक्ट्रेट के अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया, जिनमंे सी.एन. थपलियाल, बालक राम, राजेश रमोला, के.आर. डंगवाल, राजेन्द्र, हीरा सजवाण, केशव गैरोला, खेमचन्द कुमाई मौजूद हैं।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम अपूर्वा सिंह व संदीप कुमार सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।